रक्षाबंधन 2022 : राखी भी डालती है भाई के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव, बहनें अपने भाई के लिए भूलकर भी ना लें ऐसी राखी
रक्षा बंधन का त्योहार अपने साथ हजारों खुशियां लेकर आता है।हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।
08:56 AM Aug 08, 2022 IST | Desk Team
रक्षा बंधन का त्योहार अपने साथ हजारों खुशियां लेकर आता है।हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त, 2022 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है।
Advertisement
शास्त्रों के अनुसार राखी के कुछ नकारात्मक प्रभाव होते हैं इसलिए राखी बांधते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि ऐसी राखी अपने भाई को भूलकर भी ना बांधे, जो भाई को शुभ फलों की जगह अशुभ फल दे। चलिए जानते हैं कि कौन सी राखियां भाई को नहीं बांधनी चाहिए।
रक्षाबंधन पर ऐसी राखी ना बांधे
रक्षा बंधन से कई दिन पहले ही मार्केट में राखियां बिकने लगती हैं। इस दौरान मार्केट में अलग-अलग प्रकार की राखियां बिकती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने जा रही हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें।आप अपने भाई को ऐसी राखियां ना बाधें जिससे उनकी लम्बी उम्र के बजाय उन पर मुसीबत आ जाए।
राखी लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा बड़े आकार की राखी खरीदने से बचें। आकार में बड़ी होने के कारण यह राखी आसानी से टूट भी सकती है। जिससे आपके भाई को अपने जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। इससे आप दोनों के रिश्ते पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
कभी भी भाई के लिए काले रंग की राखी ना बांधे।जिन राखियों में काला रंग होता है।उन्हें अशुभ माना जाता।काला रंग नकारात्मकता और सकारात्मकता दोनों का प्रतीक माना जाता है। इसलिए पूजा सामग्री में काले रंग के प्रयोग नहीं किया जाता है।
फैशन के चक्कर में ऐसी राखी ना बांधे, जिनमें अशुभ चिन्ह अंकित होते हैं शास्त्रों के अनुसार इस प्रकार की राखियां भाई पर संकट लेकर आती हैं।
भगवान की तस्वीर वाली राखियां अपने भाई को कभी ना बांधे, क्योंकि कई बार राखी खुलकर गिर जाती है, जिससे भगवान का अपमान होता है और जानें-अनजानें आपके भाई को पाप का भागीदार बनना पड़ता है।
राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी कहीं से भी टूटी वा खंडित हुई न हो।क्योंकि ये अशुभ होती हैं, जिससे भाई को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Advertisement