Ram Charan बर्थडे पर फैंस को देंगे जबरदस्त तोहफा, फिल्म ‘RC 16’ का फर्स्ट लुक आउट
राम चरण का बर्थडे गिफ्ट, ‘RC 16’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
अभिनेता राम चरण के जन्मदिन के अवसर पर ‘आरसी 16’ के निर्माताओं ने उनकी अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर और शीर्षक जारी कर दिया है। निर्माताओं ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म का नाम ‘पेड्डी’ है।
कल रिवील होगा फिल्म का टाइटल
राण चरण कल 27 मार्च को अपना 40वां बर्थडे मनाएंगे. इस सुनहरे मौके पर उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म RC 16 के टाइटल और फर्स्ट लुक रिवील करने की घोषणा की है. फिल्म का पोस्टर रिवील करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ग्राणीण इलाकों से धैर्य, शक्ति और अदम्य भावना, RC16 का टाइटल और फर्स्ट लुक कल सुबह 9.09 बजे’. कल सुबह 9.09 मिनट पर राम चरण अपनी फिल्म से अपडेट शेयर करेंगे.
कब होगी रिलीज
आरसी 16 में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. इसके साथ ही इसमें कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी है जिनका ये टॉलीवुड डेब्यू होगा. फिल्म को मैथ्री मूवी मैकर्स और वृद्धि सिनेमा द्वारा बनाया जा रहा है और इसके डायरेक्टर बुची बाबू सना हैं. आरसी 16 में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. इसके साथ ही इसमें कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी है जिनका ये टॉलीवुड डेब्यू होगा. फिल्म को मैथ्री मूवी मैकर्स और वृद्धि सिनेमा द्वारा बनाया जा रहा है और इसके डायरेक्टर बुची बाबू सना हैं. पहले यह फिल्म 2025 में ही रिलीज के लिए शेड्यूल की गई थी लेकिन अब इसे मार्च 2026 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण की पिछली रिलीज ‘गेम चेंजर’ थी जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई थी. वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में आरसी 16 के साथ आरसी 17, ऑटो जानी जैसी फिल्में हैं. जिनकी रिलीज 2025 में होने की उम्मीद है.