हिंदी भाषा विवाद पर किच्चा सुदीप के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्मा,कहा- 'नॉर्थ के एक्टर साउथ एक्टर्स से जलते हैं'
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच बुधवार को ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों ने हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय दी।
12:33 PM Apr 28, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच बुधवार को ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों ने हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय दी। हालांकि कुछ समय बाद अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच गलतफहमी दूर हो गई, लेकिन अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।तो क्या कहा हैं राम गोपाल वर्मा ने जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Advertisement
दरसअल इस पूरे मामले में राम गोपाल वर्मा ने किच्चा सुदीप का सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर भारत के कलाकार दक्षिण भारत के कलाकारों से जलते हैं। यह बात राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हिंदी भाषा विवाद पर किच्चा सुदीप का सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘किच्चा सुदीप सर निर्विवाद जमीनी सच्चाई यह है कि उत्तर के सितारे दक्षिण के सितारों से असुरक्षित महसूस करते हैं और जलते हैं क्योंकि एक कन्नड़ डबिंग फिल्म केजीएफ 2 ने 50 करोड़ की ओपनिंग की थी और हम सभी हिंदी फिल्मों के आने वाले ओपनिंग डेज को देखने जा रहे हैं।’वही राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं।वह अब सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
ये हैं पूरा मामला
दरसअल आपको बता दें कि हाल ही में किच्चा सुदीप एक इवेंट में पहुंचे थे। इस इवेंट में उनसे केजीएफ चैप्टर 2 की शानदार सफलता के लिए सवाल किया। जिस पर अभिनेता ने कहा था, ‘किसी ने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म केजीएफ 2 कन्नड़ में बनी थी। मैं एक छोटा सा सुधार करना चाहता हूं। हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। वे बॉलीवुड आज पैन इंडिया फिल्में कर रहे हैं। वे तेलुगु और तमिल में डबिंग के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन यह हो नहीं पा रहा है। आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह जा रही हैं’।
हिंदी भाषा पर अजय देवगन ने दी प्रतिक्रिया
वही किच्चा सुदीप की इस बात पर अजय देवगन ने ट्विटर पर उन्हें टैग करते हुए लिखा, ‘मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’ वही इस पुरे वाक्या पर प्रतिक्रिया देते हुए किच्चा सुदीप ने लिखा है, ‘हेल्लो अजय देवगन सर, जिस कांटेक्स्ट में मैंने अपनी बात कही है, मुझे लगता है वह आप तक वैसे नहीं पहुंची है। मैं अपनी बात तब बताऊंगा, जब मैं आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलूंगा। यह किसी को दुख पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं है। मैं ऐसा क्यों करूंगा।’
किच्चा सुदीप ने दूर की अजय देवगन की गलतफहमी
वही अपने अगले ट्वीट में किच्चा सुदीप ने लिखा है, ‘और अजय सर आपने जो हिंदी में टेक्स्ट किया है। वह मुझे समझ आया क्योंकि हम हिंदी का सम्मान करते हैं, प्यार करते हैं और हमने हिंदी सीखी हैं। मैं कोई आपका अपमान नहीं करना चाहता लेकिन अगर मैंने मेरा जवाब कन्नड़ भाषा में लिखा होता तो? हम भारत से है ना सर।’ इसपर अजय देवगन ने जवाब दिया, ‘किच्चा सुदीप आप मेरे दोस्त हो, गलतफहमी को सही करने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा मानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री एक है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वह भी हमारी भाषा का भी सम्मान करें। मुझे लगता है, मुझ तक सही अनुवाद नहीं पहुंचा है।’
किच्चा सुदीप ने अजय देवगन की माफ़ी को ऐसे किया स्वीकार
वही इसपर किच्चा सुदीप ने कहा है, Translation और interpretations perspectives होते हैं सर। इसलिए बिना जाने मैं किसी भी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देता। मैं आपको ब्लेम नहीं करता हूं सर। मुझे ज्यादा खुशी होती अगर आप मुझे क्रिएटिव रीजन को लेकर ट्वीट करते। लव एंड रिगार्ड्स।
Advertisement