उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया को महाकाल के दर्शन से किया गया वंचित,विरोध में उतरे हिंदू संगठन
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मस्त्र 9 सितंबर को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं।रणबीर-आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन के महाकाल का दर्शन करने पहुंचे।लेकिन मुख्य बात ये हैं अयान मुखर्जी ने तो महाकाल के दर्शन कर लिए लेकिन रणबीर-आलिया को हिंदू संगठन वालों ने मंदिर में प्रवेश तक नहीं करने दिया।
11:30 AM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मस्त्र 9 सितंबर को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। वही फिल्म के रिलीज़ से पहले फिल्म के सारे स्टारकास्ट फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के लीड स्टार्स रणबीर-आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन के महाकाल का दर्शन करने पहुंचे।लेकिन मुख्य बात ये हैं अयान मुखर्जी ने तो महाकाल के दर्शन कर लिए लेकिन रणबीर-आलिया को हिंदू संगठन वालों ने मंदिर में प्रवेश तक नहीं करने दिया। साथ ही जमकर प्रदर्शन भी किया।
Advertisement

दर्शन के बाद बाहर आए अयान मुखर्जी ने मीडिया से बात भी की और कहा कि वो अपनी फिल्म के सफल होने की कामना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए, केवल निर्देशक अयान मुखर्जी ही दर्शन कर पाए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर जो खबरे सामने आ रही उसमे और कई तरह की वीडियो भी सामने आ रही हैं।
जिसमे बताया जा रहा है कि ये सारा विरोध रणबीर कपूर के एक पुराने बयान को लेकर हो रहा है। इस बयान में रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो बीफ लवर हैं। अब उनके इसी पुराने बयान को लेकर उनका विरोध किया जा रहा है।
Advertisement

वही ये फिल्म आयन मुखर्जी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।इसी के साथ ये फिल्म देश में बनी सबसे महंगी फिल्म भी है। साथ ही फिल्म लगभग 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।