W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranbir Kapoor की शर्ट पर खून के धब्बे देख घबराए फैंस, Animal के सेट से लीक हुई एक्टर की BTS फोटो

हाल ही में पापा बने रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के सेट की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बिल्कुल हटकर नजर आ रहे हैं। खूब के धब्बे से सने रणबीर कपूर और उनके लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी को देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।

11:04 AM Nov 24, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में पापा बने रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के सेट की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बिल्कुल हटकर नजर आ रहे हैं। खूब के धब्बे से सने रणबीर कपूर और उनके लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी को देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।

ranbir kapoor की शर्ट पर खून के धब्बे देख घबराए फैंस  animal के सेट से लीक हुई एक्टर की bts फोटो
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणबीर
कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में
बने हुए हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र की सक्सेस के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग पहले के
मुकाबले काफी बढ़ गई है और वहीं इस महीने की शुरुआत में रणबीर कपूर ने अपनी वाइफ
आलिया भट्ट के साथ बेटी की का स्वागत किया है। हालांकि अब एक बार फिर एक्टर अपने
काम पर लौट आए है।

रणबीर कपूर बहुत जल्द एकदम बदले हुए अवतार में नजर आनेवाले हैं। यह नया लुक अभिनेता
की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल‘ का है। एनिमल के सेट से रणबीर की कुछ लेटेस्ट
फोटो लीक हुई है जिसमें हाल ही में पापा बने रणबीर का बिल्कुल ही अलग नजर आ रहे
हैं। एक्टर के लुक को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Ranbir Kapoor spotted in new bearded look, fans speculate if he is ready  for 'Animal' shoot: PICS | News | Zee News

दरअसल, रणबीर कपूर की वायरल फोटो में फिजिकल लुक में काफी चेंजेज दिख रहा है।
रणबीर का लुक इसलिए सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है क्योंकि सामने आई फोटो में
उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है जिसमें खून के धब्बे लगे हुए है और उनकी दाढ़ी बढ़ी
हुई है और बाल भी लंबे लग रहे हैं। रणबीर को ऐसे अवतार में देखकर लोगों की एनिमल
से उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

रणबीर कपूर ने एनिमल फिल्म क्यों साइन की थी इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू
में बताया था कि यह फिल्म उन्होंने इसलिए चुनी क्योंकि यह उनके कम्फर्ट जोन से
बाहर की चीज थी। उन्होंने यह भी बताया कि वह इसे लेकर घबराए हुए भी थे और
एक्साइटेड भी थे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर निगेटिव रोल में होंगे, जिसमें कई सारे ग्रे शेड्स होंगे।

Here's when Ranbir Kapoor will begin shooting for Animal | Filmfare.com

एनिमल में रणबीर कपूर के अपोजिट पुष्पा द राइज फेम रश्मिका मंदाना नजर आने
वाली हैं। इस फिल्म को रणदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं फिल्म में रणबीर और रश्मिका
के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल में है। एनिमल की शूटिंग जुलाई में गुड़गांव
के पटौदी हाउस में शूटिंग हुई थी जहां से रणबीर और अनिल कपूर का लुक लीक हो गया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×