W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गजवा ए हिंद का डिजिटल प्रोफेसर था दानिश, दिल्ली से रांची तक ऐसे फैलाया टेरर नेटवर्क

02:59 PM Sep 12, 2025 IST | Neha Singh
गजवा ए हिंद का डिजिटल प्रोफेसर था दानिश  दिल्ली से रांची तक ऐसे फैलाया टेरर नेटवर्क
Ranchi Terrorist News
Advertisement

Ranchi Terrorist News: पाकिस्तान समर्थित पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल के सरगना अशहर दानिश की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाली खुलासे हो रहे हैं। रांची से गिरफ्तार हुआ दानिश इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड था, जिसे इंटरनेट मीडिया पर ‘प्रोफेसर’ के नाम से जाना जाता था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाता था और देशभर में एक आतंकी नेटवर्क खड़ा कर रहा था।

Ranchi Terrorist News: टारगेट किलिंग करता था आफताब

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दानिश के मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके। झारखंड एटीएस भी इस आतंकी मॉड्यूल को फंडिंग देने वालों की तलाश में जुटी है। जांच में यह भी सामने आया है कि दानिश ने अपने गिरोह के आतंकियों को अलग-अलग टास्क सौंपे थे। मुंबई से गिरफ्तार आफताब को टारगेटेड किलिंग करता था और देश में अराजकता फैलाने का काम करता था।

Ranchi Terrorist News
Ranchi Terrorist News

ISIS Terrorist: गजवा-ए-हिंद के लिए काम करता था कामरान

वहीं, मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पकड़े गए कामरान कुरैशी की पृष्ठभूमि भी खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी नेटवर्क दो मुख्य समूहों  खिलाफत और लश्कर  के तहत काम कर रहा था। इनका उद्देश्य भारत विरोधी जिहादी आंदोलन 'गजवा-ए-हिंद' को बढ़ावा देना था और इसके लिए वे देशभर में कट्टरपंथी लोगों को जोड़ रहे थे।

Danish Rizwan: दानिश के ठिकाने से मिला विस्फोटक सामान

रांची के न्यू तबारक लॉज से दानिश की गिरफ्तारी के बाद से एटीएस तेजी से संदिग्धों की पहचान और सत्यापन में जुटी है। माना जा रहा है कि इस नेटवर्क में आइएसआइएस से जुड़े कुछ और सहयोगियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। दानिश की गिरफ्तारी के बाद से देश की सभी खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। छापेमारी के दौरान दानिश के ठिकाने से कई खतरनाक रसायन और उपकरण बरामद हुए। इनमें कॉपर शीट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, सोडियम बाइकार्बोनेट शामिल हैं। पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बेयरिंग, बीकर सेट, वेट मशीन, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क भी बरामद किए गए।

Ranchi Terrorist News
Ranchi Terrorist News

Ranchi News Today: अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

केंद्र सरकार ने पहले से प्रतिबंधित 45 आतंकी संगठनों पर नजर और तेज कर दी है, जिनमें झारखंड के माओवादी संगठनों को भी शामिल किया गया है। साथ ही, इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने वालों पर भी सुरक्षा एजेंसियां कड़ी निगरानी रख रही हैं। हाल ही में बोकारो के बालीडीह में एक युवक को इसी तरह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। देश की सुरक्षा एजेंसियां ऑनलाइन और ज़मीनी स्तर पर ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं ताकि किसी भी राष्ट्र विरोधी साजिश को समय रहते विफल किया जा सके।

ये भी पढ़ें- पशुपतिनाथ के दर्शन करने नेपाल गया था कपल, GenZ  प्रदर्शन की आग ने ले ली पत्नी की जान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×