Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rang Panchami 2025: 'गुलाल की खुशबू...' रंग पंचमी पर अपनों को भेजें रंगीन संदेश

गुलाल की महक और पिचकारी की धार से मनाएं रंग पंचमी का त्योहार

05:57 AM Mar 19, 2025 IST | Prachi Kumawat

गुलाल की महक और पिचकारी की धार से मनाएं रंग पंचमी का त्योहार

Advertisement

“रंगों की फुहार हो, खुशियों की बौछार हो,

हर गली, हर मोड़ पर खुशियों की बहार हो!

रंग पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!”

“बचपन की यादें लौट आएंगी,

जब पिचकारी से रंग उड़ाएंगे।

रंग पंचमी का उत्सव मनाएंगे,

हंसी-खुशी से गुलाल लगाएंगे!”

“गुलाल की महक, पिचकारी की धार,

रंग पंचमी लाए खुशियों की बहार!”

Vidya Balan Saree Look: विद्या की साड़ी के साथ पाएं शाही अंदाज

“गुलाल की खुशबू, पिचकारी की धार,

खुशियों की बौछार और रंगों का प्यार।

रंग पंचमी का ये पावन त्योहार,

लाए जीवन में अपार बहार!”

“रंगों से भरी हो हर एक गली,

खुशियों से महके हर एक कली।

सतरंगी हो आपका हर एक पल,

रंग पंचमी मुबारक हो आपको हर हल!”

“लाल, गुलाबी, हरा, नीला,

हर रंग कहे बस प्यार ही प्यार।

खुशियों से महक जाए हर दिल,

रंग पंचमी मुबारक हो हर बार!”

“खुशियों का रंग, प्यार की मिठास,

रंग पंचमी का त्योहार है कुछ खास।

मौसम में घुली है मस्ती की बहार,

हर चेहरे पर खिले मुस्कान अपार!”

“रंगों का त्योहार आया है,

ढेर सारी खुशियां संग लाया है।

अबीर-गुलाल उड़ाओ, पिचकारी चलाओ,

मस्ती में झूमो, रंग पंचमी मनाओ!”

Manisha Rani Saree Looks: ननंद के मुंह से भी निकलेगा Wow जब आप Style करेंगी मनीषा रानी सी साड़ियां

Advertisement
Next Article