दीपिका पादुकोण की वायरल तस्वीर पर रणवीर सिंह ने किया ये देसी कमेंट, जानकर रह जायेंगे हैरान
दीपिका ने गुरुवार की रात को अपनी एक तस्वीर को साझा किया जिसमें वह एक हरे रंग के परिधान में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, “विशिष्ट आकृति धारण करना।”
10:43 AM Jun 21, 2019 IST | Ujjwal Jain
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और चर्चित जोड़ियों में से एक दीपिका और रणवीर सिंह ने बीते साल शादी की है पर इनका प्यार पहले जैसा ही है जैसा तब था जब ये कपल थे। अब भी इंस्टाग्राम पर इनकी मस्ती भी पहले जैसी ही है।
Advertisement
हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और साथ ही रणवीर सिंह का कमेंट भी जो उनके अंदाज को बयां करता है। देखकर लगता है दीपिका पादुकोण के शुद्ध देसी फोटोग्राफ कैप्शन से उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह काफी प्रभावित हुए हैं।
दीपिका ने गुरुवार की रात को अपनी एक तस्वीर को साझा किया जिसमें वह एक हरे रंग के परिधान में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, “विशिष्ट आकृति धारण करना।”
फिलहाल ’83’ की शूटिंग में व्यस्त रणवीर ने दीपिका के इस तस्वीर और कैप्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “शुद्ध देसी कैप्शन।”
आने वाले समय में दीपिका, रणवीर के साथ फिल्म ’83’ में काम करते नजर आएंगी। ’83’ में साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत को दिखाया जाएगा। फिल्म में रणवीर, दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे और दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभएंगी।
दीपिका ने ‘छपाक’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है जहां वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रहीं हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी।
Advertisement