Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ranveer Singh को फिर मिला न्यूड फोटोशूट का ऑफर, पहले ही तमाम विवाद झेलने के बाद क्या होगा एक्टर का जवाब ?

रणवीर सिंह ने बीते कुछ दिनों में अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से जितनी लाइमलाइट बटोरी है, उतनी किसी और वजह से नहीं बटोरी। रणवीर का यह बोल्ड और फुली न्यूड फोटोशूट देखकर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई। इस फोटोशूट से रणवीर की मुसीबत तो इस कदर बढ़ गई थी कि उनके खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था। इतना सब होने के बाद रणवीर को दोबारा से पेटा इंडिया के एक कैंपेन के लिए बोल्ड और न्यूड फोटोशूट कराने का ऑफर मिला है।

02:36 PM Aug 05, 2022 IST | Desk Team

रणवीर सिंह ने बीते कुछ दिनों में अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से जितनी लाइमलाइट बटोरी है, उतनी किसी और वजह से नहीं बटोरी। रणवीर का यह बोल्ड और फुली न्यूड फोटोशूट देखकर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई। इस फोटोशूट से रणवीर की मुसीबत तो इस कदर बढ़ गई थी कि उनके खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था। इतना सब होने के बाद रणवीर को दोबारा से पेटा इंडिया के एक कैंपेन के लिए बोल्ड और न्यूड फोटोशूट कराने का ऑफर मिला है।

रणवीर सिंह ने बीते कुछ
दिनों में अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से जितनी लाइमलाइट बटोरी है, उतनी किसी और
वजह से नहीं बटोरी। रणवीर का यह बोल्ड और फुली न्यूड फोटोशूट देखकर हर किसी की
आंखे खुली की खुली रह गई। इस फोटोशूट के लिए जहां एक तरफ उनकी तारीफ हुई, तो वहीं
जमकर ट्रोल भी किया गया। इस फोटोशूट से रणवीर की मुसीबत तो इस कदर बढ़ गई थी
कि उनके खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था। इतना सब होने के बाद रणवीर को दोबारा से
बोल्ड और न्यूड फोटोशूट का ऑफर मिला है।

Advertisement

रणवीर सिंह इन
दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा न्यूड फोटोशूट को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच
रहे है। न्यूड फोटोशूट कराने के लिए महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप
में रणवीर के खिलाफ मुंबई में
एफआईआर दर्ज हुई थी। साथ ही इंदौर शहर में एक एनजीओ
ने रणवीर सिंह की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए उनके लिए कपड़े तक जोड़ना शुरू कर दिया। इतना सब होने के बाद भी यह मामला अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है। पेपर मैगजीन के
लिए फुली न्यूड फोटोशूट करके तमाम
कॉन्ट्रोवर्सी झेलने के बाद पेटा इंडिया ने दोबारा रणवीर को न्यूड फोटोशूट के लिए इनवाइट किया है।

दरअसल, पीपल फॉर
एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल यानी पेटा इंडिया ने
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को उनके
वीगनिज्म कैंपेन को प्रमोट करने के लिए न्यूड फोटोशूट कराने का ऑफर दिया है। एक्टर
के नाम इस इनविटेशन लेटर में पेटा ने लिखा,
हमने आपका पेपर
मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट देखा। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे इस वीगन
कैंपेन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराएंगे। आप जानवरों से बहुत प्यार करते हैं
, तो क्या आप पेटा
इंडिया के एक ऐड जिसकी टैगलाइन है
ऑल एनिमल हैव सेम
पार्ट्स- ट्राय वीगन
के लिए फोटोशूट
कराएंगे
’ ?

रणवीर के पेपर मैगजीन
के लिए किए गए बोल्ड फोटोशूट को देखकर अब पेटा मैगजीन ने फिर से रणवीर को उनके कैंपेन के लिए न्यूड
होने का ऑफर दे दिया है। इसके साथ ही उनको इस फोटोशूट के लिए चुनने के पीछे एक और
वजह है। दरअसल, रणवीर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए पूरी तरह से
वीगन रहे हैं और ऐसी ही डाइट को फॉलो किया है। माना जा रहा है कि इस वजह से भी पेटा
ने अपने 
वीगन कैंपेन के लिए रणवीर को इनवाइट किया है। हालांकि अभी तक ऱणवीर का इस
इनवाइट पर कोई जवाब सामने नहीं आया है।

रणवीर के इस
न्यूड फोटोशूट पर जब रणवीर से बात की गई थी तो, उन्होंने कहना था कि वो हजारों लोगों
के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकते है। रणवीर ने कहा कि उनके लिए फिजिकली नेकेड
होना काफी आसान है और सबके सामने न्यूड होने में उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन
वहां मौजूद लोग जरूर थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे। रणवीर को भले ही अपना न्यूड
फोटोशूट कराने में कोई दिक्कत न हो, लेकिन उस फोटोशूट की वजह से रणवीर को काफी कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा। अब
देखना यह है कि इतना सब कुछ झेलने के बाद रणवीर क्या दोबारा से पेटा इंडिया के कैंपेन
के लिए अपने कपड़े उतारेंगे।

Advertisement
Next Article