टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हरियाणा में खाद की कमी पर राव इंद्रजीत ने की रिपोर्ट तलब

NULL

03:34 PM Jan 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: केंद्रीय योजना एंव उर्वरक, रसायन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा के समाचार पत्रों में लगातार खाद की कमी से जूझ रहे किसानों की रिपोर्ट पर मंत्रालय के अधिकारियों से हरियाणा को आवंटित खाद व अब तक के उपलब्ध स्टाक पर रिपोर्ट तलब की है। हरियाणा में खाद की कमी के समाचारों के बाद उर्वरक व रसायन राज्य मंत्री ने मंत्रालय के सचिव से हरियाणा में खाद की कमी को दूर करने व स्टाक की जांच के निर्देश दिए है। राज्य मंत्री ने बताया है कि हरियाणा के अनेक किसान संगठनों की ओर से खाद की कमी के संदेश उन्हें लगातार मिल रहे थे वहीं समाचार पत्रों में खाद की किल्लत से जूझते किसानों के समाचार सुर्खियां बन रहे थे । जिसके बाद उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों से हरियाणा के किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए है।

उर्वरक राज्य मंत्री का कहना है कि हरियाणा की ओर से रबी सीजन के लिए 11 लाख मिट्रिक टन की जरूरत होने की जानकारी दी गई थी। जनवरी माह तक करीब 9 लाख मिट्रिक टन खाद की जरूरत का आंकडा हरियाणा की ओर से दिया गया था। राव ने कहा कि दिसंबर 28 तक राज्य के पास करीब 7 लाख मिट्रिक टन खाद हरियाणा के पास उपलब्ध था। वहीं अभी और भी रैक हरियाणा के जिलों में भेजे जा रहे है। राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश है कि किसानों को खाद की परेशानी न होने दी जाए इस दिशा में मंत्रालय निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अधिकारी लगातार राज्यों के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अगर राज्य की ओर से तय अनुमान से अधिक खाद की आवश्यकता हुई तो मुख्यमंत्री से बात कर किसानों को और अधिक खाद उपलब्ध करवाया जाएगा। राव ने कहा कि मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे किसानों को खाद पर्यापत मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए राज्यों के संपर्क में रहकर राज्यों की मांग के हिसाब से आपूर्ति करने के इंतजाम करें।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(आहूजा)

Advertisement
Advertisement
Next Article