For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेप के आरोपी ​​​​​​​महंत सरजूदास को किया गया गिरफ्तार, 8 थानों की पुलिस ने आश्रम से धर दबोचा

राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग से यौन शोषण करने के आरोप में महंत सरजूदास महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में नाबालिग की मां ने महंत पर एसिड अटैक करने का मामला दर्ज करवाया था

11:40 AM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग से यौन शोषण करने के आरोप में महंत सरजूदास महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में नाबालिग की मां ने महंत पर एसिड अटैक करने का मामला दर्ज करवाया था

रेप के आरोपी ​​​​​​​महंत सरजूदास को किया गया गिरफ्तार  8 थानों की पुलिस ने आश्रम से धर दबोचा
राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग से यौन शोषण करने के आरोप में महंत सरजूदास महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में नाबालिग की मां ने महंत पर एसिड अटैक करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद बुधवार को 8 थानों की पुलिस ने घोड़ास स्थित आश्रम जाकर महंत को पकड़ा। इस मामले में पहले पुलिस को महंत के खिलाफ सबूत नहीं मिले लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पॉक्सो के तहत पुख्ता सबूत मिल गए। वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान महंत की तबीयत बिगड़ने पर दोपहर में हॉस्पिटल जे जाया गया। जानकारी मिली है कि महंत सरजुदास को एएसपी चंचल मिश्रा ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि चंचल मिश्रा वही पुलिस अधिकारी है जिन्होंने आसाराम बापू को गिरफ्तार किया था।
Advertisement
मालूम हो कि सरजूदास महाराज भीलवाड़ा के प्रमुख धार्मिक स्थल डांग के हनुमान मंदिर का महंत है जिस पर एक नाबालिग ने मांडल थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मांडल , आसींद , करेड़ा, बनेड़ा, रायला, बागोर और पुर थाने के पुलिस जाब्ते ने महंत के आश्रम पर पहुंचकर गिरफ्तारी की।
इस दौरान आश्रम के बाहर पुलिस जवान तैनात रहे और इसके बाद महंत को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस अब महंत सरजुदास से यौन शोषण मामले में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए महंत ने कुछ खा भी लिया था जिसके बाद उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।
Advertisement
पूछताछ के दौरान बिगड़ी सरजूदास की तबीयत
दरअसल महंत को गिरफ्तार करने से पहले वाटिका के पास तीन अलग-अलग गाडियां खड़ी की गई जिसमें से एक गाड़ी में सरजूदास महाराज को बिठाकर पुलिस अपने साथ ले गई। वहीं मांडल थाने पर एहतियात के तौर पर विभिन्न थानों के जाब्ते लगाए गए।
पुलिस ने जानकारी दी कि महंत को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के दौरान उसने कोई संदिग्ध बीज का सेवन कर लिया जिसके बाद पुलिस उन्हें ऐहतियात के तौर पर अस्पताल ले आई और भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर दौलत मीणा और अन्य महाराज की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं अस्पताल के बाहर और आईसीयू वार्ड के प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
नाबालिग की मां पर करवाया था एसिड अटैक
वहीं इससे पहले नाबालिग की मां ने महंत पर एसिड अटैक का मामला दर्ज करवाया था। हालांकि पुलिस जांच मे महंत निर्दोष पाया गया था। मामले के अनुसार कुछ समय पहले पीड़िता की मां पर एसिड अटैक हुआ था जिसमें उसने महंत पर एसिड अटैक का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि मांडल थाने में दर्ज एक पॉक्सो मामले में घोड़ास में डांग के हनुमान मंदिर के प्रमुख महंत सरजुदास को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उसके पास मिले सामान की लिस्ट तैयार की जा रही है। अब पुलिस मामले की जांच कर महंत का पोटेंसी टेस्ट भी करवाएगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×