W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, गलत पते पर उतरा विमान, पायलटों पर गिरी गाज

02:00 PM Aug 04, 2025 IST | Neha Singh
cm भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक  गलत पते पर उतरा विमान  पायलटों पर गिरी गाज
CM Bhajanlal Sharma
Advertisement

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुआ है। सीएम भजनलाल के विमान की गलत लैंडिंग का मामला सामने आया है। 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री फाल्कन-2000 चार्टर विमान से दिल्ली से फलोदी के लिए रवाना हुए थे। विमान को फलोदी वायुसेना स्टेशन पर उतरना था, लेकिन यह गलती से शहर की सिविल हवाई पट्टी पर उतर गया। पायलटों को अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत विमान को दोबारा उड़ाया और लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित फलोदी वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षित उतार दिया।

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma: पायलटों पर गिरी गाज

इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विमान की गलत लैंडिंग का कारण दोनों हवाई पट्टियों की खराब स्थिति सामने आई है। दरअसल, फलोदी वायुसेना स्टेशन और सिविल हवाई पट्टी के रनवे की दिशा, दृश्यात्मक विशेषताएं और भौगोलिक स्थिति एक जैसी है, जिसके कारण पायलट भ्रमित हो गए और विमान गलत हवाई पट्टी पर उतर गया। इस मामले में, चार्टर कंपनी ने ही इस गलत एयरपोर्ट लैंडिंग की सूचना डीजीसीए को दी है, जिसके बाद डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे पहले, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रामदेवरा पहुँचे थे।

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma: पायलटों को नहीं थी जानकारी

डीजीसीए सूत्रों के अनुसार, इस मामले में सुरक्षा और कानूनी संकट की आशंका थी, क्योंकि पायलटों को उड़ान से पहले दोनों हवाई अड्डों के बारे में उचित जानकारी नहीं दी गई थी। अगर कोई विमान गलती से सैन्य हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है, तो इससे गंभीर सुरक्षा और कानूनी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इस घटना के बाद, मुख्यमंत्री कुछ घंटों के लिए रामदेवरा में रुके और बाद में उसी विमान से फलौदी से जयपुर लौट आए। इसके बाद विमान रात में दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस घटना के बाद, डीजीसीए ने जाच शुरू की और दोनों पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की।

Also Read- Umar Ansari Arrested: माफिया मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×