मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड RT-PCR जांच अनिवार्य
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीएमसी ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। संशोधित दिशा निर्देशों से यह जानकारी मिली है।
02:17 AM Jan 05, 2022 IST | Shera Rajput
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीएमसी ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। संशोधित दिशा निर्देशों से यह जानकारी मिली है।
Advertisement
आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते जारी किए गए दिशा निर्देश सोमवार से लागू हो गए।
संशोधित आदेश में कहा गया है, ‘‘रैपिड आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाए जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही नियमित आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।’’
Advertisement
अगर वे उसमें भी संक्रमित पाए जाते हैं तो नमूने को तुरंत जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा और यात्री को संस्थागत पृथक-वास में भेजा जाएगा।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 18,466 नये मामले, 20 मरीजों की मौत
मुंबई, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 18,466 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गयी जबकि 20 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,573 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
ओमीक्रोन स्वरूप के 75 नये मामले आए सामने
महाराष्ट्र में इस दौरान कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 75 नये मामले सामने आए। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ओमीक्रोन के नये मामलों में 40 मामले राजधानी मुंबई से सामने आए।
कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में काफी तेजी से वृद्धि
राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है।
इस दौरान राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,860 नये मामले सामने आए। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 34.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मायानगरी में संक्रमण के दैनिक मामलों की यह संख्या सात अप्रैल 2021 के बाद सबसे अधिक है।
बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से दो मरीजों की मौत
मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से दो मरीजों की मौत हुई।
नये मामलों के सामने आने के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,18,462 हो गयी है। अब तक कुल 16,381 मरीजों की मौत हो चुकी है।
24 घंटे में 654 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई
बीएमसी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 654 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,52,012 हो गई है।
Advertisement