Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Rasha Thadani Hairstyle: हर आउटफिट के साथ जचेंगे राशा थडानी के ये 5 हेयर स्टाइल

08:31 AM Dec 12, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

90 के दशक की आइकॉनिक एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी उन्ही की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

स्टार किड राशा थडानी अपनी सुपर स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अप्रोच से सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना चुकी हैं।

आपको बता दें राशा थडानी 2025 में अजय देवगन के साथ “आजाद” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

राशा थडानी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अपने स्टाइलिश फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए राशा थडानी के कुछ सुपर स्टाइलिश हेयर स्टाइलिंग आइडियाज लेकर आए हैं। जिन्हें ट्राई कर आप खूबसूरत लुक्स रीक्रिएट कर सकती हैं।

कर्ली पोनीटेल

राशा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिंपल कर्ली बालों को नीट पोनीटेल में टाय किया है। आप भी राशा का ये ईजी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

सॉफ्ट कर्ल हेयर

इस लुक में राशा ने सॉफ्ट कर्ली बालों को फ्रंट से मिडिल पार्टीशन में डिवाइड कर बाउंसी लुक क्रिएट किया है।

सटल स्लीक स्ट्रेट हेयर

आप भी किसी खास इवेंट या पार्टी फंक्शन में इस तरह की वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल करने वाली हैं। तो राशा का ये सिंपल सिल्की स्ट्रेट हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

हाई पोनीटेल हेयर

इस लुक में राशा ने सिंपल व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पिंक ग्लासी लिप्स और स्ट्रेट हेयर पोनीटेल के साथ स्टाइल किया है।

फ्रंट रोल हेयर स्टाइल

इस लुक में राशा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सिंपल मैसी लुक में रखकर फ्रंट से मिडिल पार्टीशन में डिवाइड कर रोल किया है।

Advertisement
Next Article