W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं Rashami Desai, बयां किया दर्द

कास्टिंग काउच पर पिछले कुछ दिनों में कई अभिनेत्रियों ने खुलकर बात की है। विद्या बालन से लेकर राधिका आप्टे तक कई हसीनाओं ने इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में अपने साथ घटी ऐसी घटनाओं के बारे में बताया, जिनके चलते वह बुरी तरह सहम गई थीं। इस लिस्ट में अब एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है।

05:46 AM Nov 14, 2024 IST | Anjali Dahiya

कास्टिंग काउच पर पिछले कुछ दिनों में कई अभिनेत्रियों ने खुलकर बात की है। विद्या बालन से लेकर राधिका आप्टे तक कई हसीनाओं ने इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में अपने साथ घटी ऐसी घटनाओं के बारे में बताया, जिनके चलते वह बुरी तरह सहम गई थीं। इस लिस्ट में अब एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है।

16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं rashami desai  बयां किया दर्द

16 साल की उम्र में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

रश्मि ने घटना को याद करते हुए कहा- ‘मुझे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि वहां पर एक आदमी के अलावा और कोई नहीं था। तब मैं 16 साल की थी। उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन मैं किसी तरह वहां से बाहर निकलने में कामयाब रही। घर पहुंचकर मैंने पूरी बात अपनी मां को बताई तो वह मेरे साथ उस आदमी से मिलने गईं और उस शख्स को सबक सिखाने के लिए उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।’

आज भी जहन में ताजा है वो घटना

रश्मि ने आगे बताया कि कैसे उनके साथ ये घटना सालों पहले हुई थी, लेकिन ये उनके मन पर बुरा असर छोड़ गई। आज भी रश्मि को ये घटना ऐसे याद है, जैसे कल की ही बात हो। रश्मि कहती हैं- ‘वैसे तो मेरे साथ ये घटना सालों पहले घटी थी, लेकिन आज भी ये मेरे जहन में ताजा है।’

बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी इंडस्ट्री तक के कई सितारे कास्टिंग काउच पर खुलकर चर्चा कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में कई सितारों ने अपने साथ घटी घिनौनी घटनाओं पर खुलकर बात की। पिछले दिनों ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम विहान शर्मा ने कास्टिंग काउच पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि जब वह 17 साल के थे उनसे ऑडिशन के दौरान एक शख्स ने कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही थी। विहान शर्मा के इस खुलासे के बाद अब टीवी की एक टॉप एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। 38 साल की इस टॉप टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 16 साल की थीं, तब उनके साथ एक घिनौनी घटना घटी थी।

रश्मि देसाई हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रश्मि देसाई हैं। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में रश्मि देसाई ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना को याद करते हुए इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाया और ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। अभिनेत्री ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें बेहोश करके उनके साथ गलत करने की कोशिश की थी। रश्मि ने अपने साथ हुई भयानक घटना को याद करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

View this post on Instagram

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

View this post on Instagram

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

रश्मि देसाई की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

रश्मि देसाई कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें ‘परी हूं मैं’, ‘उतरन’, ‘नागिन’ और ‘दिल से दिल तक’ शामिल हैं। इनमें उतरन वो सीरियल है, जिसने रश्मि को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। सीरियल में उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया। सीरियल के दौरान रश्मि अपने को-स्टार नंदीश संधु को दिल दे बैठीं और दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद रश्मि का कई सितारों के साथ नाम भी जुड़ा। बिग बॉस 13 के दौरान शो में जब रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान की एंट्री हुई तो हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×