16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं Rashami Desai, बयां किया दर्द
कास्टिंग काउच पर पिछले कुछ दिनों में कई अभिनेत्रियों ने खुलकर बात की है। विद्या बालन से लेकर राधिका आप्टे तक कई हसीनाओं ने इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में अपने साथ घटी ऐसी घटनाओं के बारे में बताया, जिनके चलते वह बुरी तरह सहम गई थीं। इस लिस्ट में अब एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है।
16 साल की उम्र में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार
रश्मि ने घटना को याद करते हुए कहा- ‘मुझे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि वहां पर एक आदमी के अलावा और कोई नहीं था। तब मैं 16 साल की थी। उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन मैं किसी तरह वहां से बाहर निकलने में कामयाब रही। घर पहुंचकर मैंने पूरी बात अपनी मां को बताई तो वह मेरे साथ उस आदमी से मिलने गईं और उस शख्स को सबक सिखाने के लिए उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।’
आज भी जहन में ताजा है वो घटना
रश्मि ने आगे बताया कि कैसे उनके साथ ये घटना सालों पहले हुई थी, लेकिन ये उनके मन पर बुरा असर छोड़ गई। आज भी रश्मि को ये घटना ऐसे याद है, जैसे कल की ही बात हो। रश्मि कहती हैं- ‘वैसे तो मेरे साथ ये घटना सालों पहले घटी थी, लेकिन आज भी ये मेरे जहन में ताजा है।’