टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रशीद और डेनियल वायट करने वाले है शादी? डेनियल ने दिया खुद जवाब

NULL

06:20 PM Jul 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान जिन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही पूरे क्रिकेट जगत में अपने नाम का डंका बजाकर रखा हुआ है खासकरके लिमिटेड ओवरों के मैच में। किसी भी बड़ी टीम के बल्लेबाजों लो उन्हें खेलना काफी कठिन काम हो जाता है।

Advertisement

आईपीएल के 11 वें सीजन में राशिद के प्रदर्शन को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें लिमिटेड ओवरों में सबसे शानदार गेंदबाज बता दिया था।

मौजूदा समय में राशिद इंग्लैंड में चल रही टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए खेल रहे है। यह खिलाड़ी फीमेल खिलाड़ियों के बीच में काफी प्रचलित है।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट को अक्सर सोशल मीडिया पर राशिद का समर्थन करते हुए उन्हें देखा जा सकता है, जब भी वह क्रिकेट मैदान में कुछ भी अच्छा करते है।

डेनियल वायट को कई बार ट्वीटर पर राशिद खान के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुआ देखा गया हैं। मई के महीने में वायट आईपीएल प्लेऑफ के दौरान मुंबई में राशिद खान से मिली भी थी। दरअसल डेनियल वायट एक्षिबिशन मैच के लिए मुंबई आई  थी।

हाल में राशिद खान ने टी-ट्वेंटी ब्लास्ट खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले उत्साहित होकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद वायट ने “Yassssssssss” कहकर ट्वीट किया था। राशिद खान ने टी20 ब्लास्ट के अपने पहले मैच में एसेक्स के विरुद्ध 4 ओवरों में 25 देकर 2 विकेट झटके हैं। इस मैच में राशिद खान ने सलामी बल्लेबाज़ वरुण चोपड़ा और रवि बोपारा का महत्त्वपूर्ण विकेट हासिल किया।


36 रनों की शानदार जीत के बाद ससेक्स क्लब ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर की। इस विडियो में राशिद खान सलामी बल्लेबाज़ वरुण चोपड़ा को क्लीन बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लब द्वारा विडियो शेयर किये जाने के तुरंत बाद ही डेनियल वायट ने एक ट्वीट किया।

जिसके बाद एक ट्वीटर फैन ने डेनियल वायट से एक मजेदार प्रशन किया, इस दौरान फैन ने राशिद खान को भी टैग किया।

ट्वीटर यूजर ने पूछा, “आप दोनों कब शादी कर रहे हो?”

इस ट्वीट पर डेनियल वायट ने हँसते हुए प्रतिक्रिया दी।

Advertisement
Next Article