टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

CPL 2020: महिला क्रिकेटर डेनियल वायट दीवानी हुईं राशिद खान के इस फ्लिक शॉट की, देखें वीडियो

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) शुरू हो चुका है। इस लीग में बारबेडोस ट्रिडेंट्स टीम ने जीत के साथ अपना सफर शुरू किया है। सैंट कीट्स और नेविस पैट्रिऑट्स को बारबेडोस ट्रिडेंट्स

12:50 PM Aug 20, 2020 IST | Desk Team

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) शुरू हो चुका है। इस लीग में बारबेडोस ट्रिडेंट्स टीम ने जीत के साथ अपना सफर शुरू किया है। सैंट कीट्स और नेविस पैट्रिऑट्स को बारबेडोस ट्रिडेंट्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) शुरू हो चुका है। इस लीग में बारबेडोस ट्रिडेंट्स टीम ने जीत के साथ अपना सफर शुरू किया है। सैंट कीट्स और नेविस पैट्रिऑट्स को बारबेडोस ट्रिडेंट्स ने छह रन से हार का स्वाद चखाया। दोनों के खिलाफ मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोउबा (त्रिनिदाद) में खेला। 
यह अफगानिस्तान का खिलाड़ी बना इस मैच का स्टार 
इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने ऐसा शॉट लगाया जिसके बाद सबने उनकी खूब तारीफ की। हालांकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार डेनियल वायट ने भी राशिद खान के इस शानदार शॉट की सराहना की। राशिद खान के इस शॉट का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए वायट ने लिखा, क्या शॉट था @rashidkhan19 आधा हेलिकॉप्टर शॉट।

Advertisement

इस मैच में राशिद ने 26 रन मात्र 20 गेंदों में बनाए। बारबोडेस त्रिडेंट्स ने 9 विकेट पर 153 रन उनकी इस पारी की मदद से बनाए। इस दौरान सिर्फ एक ही छक्का  राशिद ने अपनी पारी में लगाया और इसकी हर जगह तारीफ हो रही है। 
दरअसल सैंट कीट्स और नेविस पेटरिऑट्स के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की हाफ वॉली पर राशिद खान ने यह शॉट खेला। स्क्वेअर लेग के ऊपर से बाउंड्री के पार हेलिकॉप्टर फ्लिक करते हुए राशिद ने खेला। इस बात पर कॉमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। 
Advertisement
Next Article