Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rashmika Mandanna के 'Deep fake' मामले में Police को मिले कई सुराग

10:29 AM Nov 24, 2023 IST | NAMITA DIXIT
Rashmika Mandanna Deep fake case

Rashmika Mandanna Deep fake case: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के ‘डीप फेक’ (Deepfake Video) से संबंधित गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें मामले की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के तहत अधिकारी उन सभी ‘आईपी एड्रेस’ की पहचान कर रहे हैं जहां से वीडियो अपलोड किया गया था और उस ‘एड्रेस’ का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वीडियो पहली बार इंटरनेट पर अपलोड किया गया था।

आपको बता दें ‘आईपी ​​एड्रेस’ एक ऐसा पता जिससे इंटरनेट या स्थानीय नेटवर्क पर किसी उपकरण की पहचान होती है।पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि उन्हें महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा शहर पुलिस को नोटिस भेजे जाने के बाद 11 नवंबर को दिल्ली पुलिस के ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ ने मामले के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
अश्विनी वैष्णव बोले- जल्द ही नए नियम लाए जाएंगे
Rashmika Mandanna Deep fake case: दरअसल, 'डीप फेक' तकनीक शक्तिशाली कंप्यूटर और शिक्षा का इस्तेमाल करके वीडियो, तस्वीरों और ऑडियो में हेरफेर करने की एक विधि है। इससे पहले दिन में, केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘डीपफेक’ के मुद्दे पर सोशल मीडिया मंचों के प्रतिनिधियों से गुरुवार को मुलाकात की।मंत्री वैष्णव ने ‘डीप फेक’ को लोकतंत्र के लिए नया खतरा करार देते हुए कहा कि सरकार इससे निपटने के लिए जल्द ही नए नियम लाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article