Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rashmika Mandanna के Lehenga बेस्ट हैं दुल्हन की सहेलियों के लिए, देखें 6 लुक्स

10:03 AM Mar 28, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

रश्मिका का यह यलो लहंगा गोल्डन जरी वर्क और सीक्विन वर्क के साथ बेहद खूबसूरत है

इसके साथ रश्मिका ने डबल दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें से एक लहंगा का मैचिंग यलो दुपट्टा है तो दूसरा यलो बॉर्डर वाला व्हाइट दुपट्टा

दुपट्टा पर किरण लेस लगी हुई है, जिससे लुक बहुत सुंदर हो गया है, रश्मिका ने इसके साथ ग्रीन पोलकी हेवी जूलरी सेट पहना है

ग्रीन कलर का यह सीक्विन लहंगा सिम्पल और सोबर होने के बावजूद बहुत सुंदर दिख रहा है

इसका ब्लाउज नूडल स्ट्रैप वाला है, जिस पर ग्रीन कलर के ही बीड्स लगे हुए हैं, इसके साथ प्लेन ग्रीन दुपट्टा है

रश्मिका ने इसके साथ जूलरी के नाम पर ग्रीन स्टोन इयररिंग्स पहनी है और उंगली में मैचिंग रिंग

रश्मिका का यह ब्लू लहंगा गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क के साथ सुंदर है, इसका ब्लाउज देखने लायक है, जिसकी नेकलाइन स्क्वायर होने के साथ डीप प्लंजिंग भी है

रश्मिका ने इसके साथ गोल्डन झुमके पहने हैं एयर बालों को पीछे करके बांधा हुआ है, उनका यह लुक नैचुरल और सोबर है

रश्मिका का यह सिल्वर लहंगा फाल्गुनी शेन पीकॉक लेबल से है, जिसके साथ का ब्लाउज खास है

ड्रॉप शोल्डर डिजाइन वाला यह ब्लाउज लहंगा के साथ कमाल दिख रहा है, इसके साथ उन्होंने दुपट्टा को मॉडर्न तरीके से फिक्स किया है, जो ग्लैम लुक दे रहा है

मिडिल पार्टिंग खुले बाल और मांग टीका उनके लुक को एन्हैन्स कर रहा है।

रश्मिका का यह व्हाइट लहंगा सीक्विन वर्क के साथ है, जो सोबर लेकिन गॉर्जियस लुक दे रहा है

यह रस्ट कलर का लहंगा बिल्कुल प्लेन है, बस नीचे की ओर हल्का वर्क है, इसके साथ उन्होंने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है

इसके साथ रश्मिका ने ग्रीन कलर की जूलरी पहनी है, जिसमें पर्ल लगे हुए हैं, मैचिंग झुमके और माथे अपर बिंदी सुंदर दिख रही है

Alia Bhatt Red Carpet Looks: आलिया भट्ट जाने वाली हैं कांस, देखें उनके पहले के 5 रेड कार्पेट लुक्स

Advertisement
Next Article