DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को मिली धमकी, इस गैंग ने मांगी 5000000 रूपये की फिरौती
Raunak Khatri Threat News: दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। कथित तौर पर कुख्यात रोहित गोदारा की ओर से यह धमकी दी गई है। गैंग से जुड़े शख्स ने रौनक के वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। जानकारी के अनुसार, रौनक खत्री को वॉट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश और कॉल किए गए। धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में कहा कि पांच करोड़ रुपए दे दे, नहीं तो मरने के लिए तैयार हो जा। एक विदेशी नंबर से ये धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं।
Raunak Khatri News: कई बार कॉल पर मिली धमकी

धमकी देने वाले ने रौनक खत्री को वॉट्सएप पर कई बार कॉल भी किया। हालांकि, रौनक की ओर से जवाब न मिलने पर सख्स ने आगे लिखा, "फोन नहीं उठा रहा तो गोली खाने के लिए तैयार रह।" इस संबंध में रौनक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात नंबर से उसे कई बार कॉल भी किए गए और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपए की मांग की गई। धमकी भेजने वाले ने कहा कि मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Rohit Godara: पुलिस ने गोदारा गैंग का नाम बताया

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी वास्तव में रोहित गोदारा गैंग ने दी है या उसके नाम का इस्तेमाल कर कोई और व्यक्ति खौफ फैलाने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस के साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है।
DUSU Ex-President: कौन हैं रौनक खत्री?

दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करने वाले रौनक खत्री डूसू चुनाव में NSUI की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। कैंपस में NSUI की तरफ से हर प्रकार के धरने में उनकी मौजूदगी देखी जाती थी। रौनक खत्री ने कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद पीने के पानी की खराब व्यवस्था को लेकर कई बार आवाजें उठाई थीं। हालांकि, मांगें पूरी नहीं होनेपर खत्री ने खुद सभी जगह मटका लगाने का काम किया।
ये भी पढ़ें-बैंक जाने से पहले चेक करें हॉलिडे कैलेंडर, अक्टूबर में भी रहेंगे बंद

Join Channel