Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Raveena On Darr Movie : रवीना टंडन ने खोला राज जूही चावला से पहले 'डर' फिल्म के लिए हुई थीं अप्रोच

01:55 PM Nov 06, 2025 IST | Sneha Rai
Raveena On Darr Movie-Source : Social Media

Raveena On Darr Movie :  बॉलीवुड में कई जोड़ियां ऐसी हैं जो दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी भी ऐसी ही एक जोड़ी है, जो 90 के दशक में दर्शकों की फेवरेट रही है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म 'डर' पहले Raveena Tandon को ऑफर हुई थी?

रवीना टंडन ने किया खुलासा

Advertisement
Raveena On Darr Movie-Source : Social Media

हाल ही में एक पॉडकास्ट में रवीना टंडन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें 'डर' फिल्म के लिए जूही चावला से पहले अप्रोच किया गया था। रवीना ने बताया कि वह फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर अनकम्फर्टेबल थीं, खासकर स्विमिंग कॉस्ट्यूम वाले सीन। रवीना ने कहा, "डर सबसे पहले मेरे पास आई थी। तो आप उस वल्गैरिटी की बात कर रहे थे और क्या मैंने ये नहीं किया। तो नहीं, हालांकि वो वल्गर नहीं था, लेकिन कुछ सीन ऐसे थे जिनसे मैं असहज थी।"

क्यों ठुकरा दी थी फिल्म?

Raveena On Darr Movie-Source : Social Media

Raveena Tandon ने आगे बताया कि वह फिल्म के कुछ सीन को लेकर असहज थीं, खासकर स्विमिंग कॉस्ट्यूम वाले सीन। उन्होंने कहा, "स्विमिंग कॉस्ट्यूम मैं कभी पहनकर नहीं जाती थी। मैं कहती थी 'नहीं, मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी'। हां, कुछ ऐसे थे, मतलब सीन जिनसे मैं थोड़ी असहज थी।"

जूही चावला ने निभाई किरदार

Raveena On Darr Movie-Source : Social Media

फिल्म 'डर' में जूही चावला ने किरण का किरदार निभाया था, जो एक प्यारी और मासूम लड़की थी। जूही की अदाकारी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और यह फिल्म उनके करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई थी।

शाहरुख खान की फिल्म में मील का पत्थर

Raveena On Darr Movie-Source : Social Media

फिल्म 'डर' शाहरुख खान के करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख ने राहुल मेहरा का किरदार निभाया था, जो एक पागल प्रेमी था। शाहरुख की अदाकारी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और यह फिल्म उनके करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई थी। रवीना टंडन के इस खुलासे ने एक बार फिर से फिल्म 'डर' की चर्चा शुरू कर दी है। यह फिल्म बॉलीवुड की एक क्लासिक फिल्म है, जो दर्शकों को आज भी पसंद आती है। शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी ने इस फिल्म में जान डाल दी थी और उनकी अदाकारी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

Also Read : Imran Hashmi Success Story : Imran Hashmi बॉलीवुड के सेंसेशन बनने के साथ पढाई में भी थे अव्वल

 

Advertisement
Next Article