W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manoj Kumar की ‘तीन पसंदीदा चीजें’ लेकर उनके घर पहुंचीं Raveena Tandon, कहा- 'उन्हें यह बहुत...'

Manoj Kumar के निधन पर Raveena Tandon ने दी भावुक श्रद्धांजलि

09:41 AM Apr 04, 2025 IST | Damini Singh

Manoj Kumar के निधन पर Raveena Tandon ने दी भावुक श्रद्धांजलि

manoj kumar की ‘तीन पसंदीदा चीजें’ लेकर उनके घर पहुंचीं raveena tandon  कहा   उन्हें यह बहुत
Advertisement

रवीना टंडन ने मनोज कुमार के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी और उनकी तीन पसंदीदा चीजें चढ़ाईं। उन्होंने मनोज कुमार को देशभक्ति की फिल्मों का लीजेंड बताया। फिल्म जगत के अन्य सितारों ने भी उनके योगदान को याद कर शोक व्यक्त किया।

निर्माता-निर्देशक, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर अभिनेत्री रवीना टंडन उनके घर पहुंचीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मनोज कुमार के साथ अपने गहरे भावनात्मक रिश्ते और साथ लाई उनकी तीन पसंदीदा चीजों के बारे में भी बताया।

महाकाल का रुद्राक्ष

अभिनेत्री ने बताया, “मैं मनोज अंकल को कई साल से जानती हूं। उन्होंने मेरे पापा को भी फिल्मों में ब्रेक दिया था। वह हम सभी के लिए पिता के समान थे और आज मैं उनके लिए उनकी तीन पसंदीदा चीजें लेकर आई हूं। इसमें साई बाबा की विभूति, महाकाल का रुद्राक्ष और भारतीय तिरंगा शामिल हैं। मैंने यह चीजें उन पर चढ़ाई क्योंकि वह मेरे लिए भारत थे, भारत हैं और भारत रहेंगे।”

मनोज कुमार के निधन पर शोक

अभिनेत्री ने आगे कहा, “ऐसी प्रेरणादायक और देशभक्ति की फिल्मों को आज तक किसी ने नहीं बनाया और बनाएगा भी नहीं। उनके गानों में से मेरा सबसे खास ‘जब जीरो दिया भारत ने…’ है। मुझे मनोज जी का हर गाना याद है और मेरा सबसे पसंदीदा गाना ‘जब जीरो दिया भारत’ है। वे हमारे लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे।” रवीना टंडन के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया। मधुर भंडारकर, कंगना रनौत, फरहान अख्तर समेत कई सितारों ने शोक व्यक्त कर इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Manoj Kumar Top Movies: मनोज कुमार की टॉप 7 फिल्में, जरुर देखें

देशभक्ति की भावना

भाजपा सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, “मनोज कुमार एक दिग्गज अभिनेता थे, जिन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था। वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाई। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोकमय है और हम भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”

योगदान को भूला नहीं जा सकता

फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मनोज जी एक ऐसे कलाकार थे, जिनके योगदान को भूला नहीं जा सकता। हिंदुस्तान ने एक ऐसे दौर को जिया है, जिसे मनोज कुमार ने दिया था। भारतीय फिल्म निर्माता हमेशा उनके योगदान को याद रखेंगे। उनकी फिल्म ‘क्रांति’ हो या ‘पूरब और पश्चिम’, इन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×