For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

KGF 2 की सफलता के बाद Raveena Tandon को मिला लीड रोल, Arbaaz Khan की फिल्म से करेंगी कमबैक

काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म ‘पटना शुक्ला’ से अपनी जबरदस्त वापसी करने जा रही हैं। ‘पटना शुक्ला’ का निर्माण अरबाज खान अपने प्रोडक्शन कंपनी अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले करने जा रहे हैं।

04:05 PM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म ‘पटना शुक्ला’ से अपनी जबरदस्त वापसी करने जा रही हैं। ‘पटना शुक्ला’ का निर्माण अरबाज खान अपने प्रोडक्शन कंपनी अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले करने जा रहे हैं।

kgf 2 की सफलता के बाद raveena tandon को मिला लीड रोल  arbaaz khan की फिल्म से करेंगी कमबैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस
रवीना टंडन 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करती थीं। एक्ट्रेस ने अपनी
खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया
था। हालांकि अपनी शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। मगर अब एक
लंबे ब्रेक के बाद रवीना के एक बार फिर फिल्मी दुनिया में वापसी कर ली है। केजीएफ
और आरण्यक के बाद अब
एक्ट्रेस का हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर कमबैक होने जा रहा है।

फिल्मों से दूरी बना
चुकी रवीना को साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ में प्रधानमंत्री  के किरदार में देखकर हर कोई दंग रह गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने इतने सालों बाद भी
लोगों को अपने अभिनय से एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया था। वेब सीरीज आरण्यक में पुलिस ऑफिसर के रोल में भी रवीना को
लोगों ने बहुत पसंद किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना टंडन अब बॉलीवुड फिल्म पटना शुक्ला में
नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान के भाई अरबाज खान की प्रोडक्शन
कंपनी के बैनर तले होने वाला है। वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन विवेक बुडाकोटी
करेंगे। पटना शुक्ला से पहले अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले दबंग, दबंग 2, दबंग 3 और डॉली की डोलीजैसी कई फिल्में बन चुकी हैं।

पटना शुक्ला को लेकर फिल्म मेकर अरबाज खान ने बताया कि जब विवेक बुडाकोटी हमारे पास पटना शुक्लाकी स्क्रिप्ट
लेकर आए तो फिल्म की कहानी मुझे काफी अच्छी लगी। इस फिल्म का विषय सामाजिक मुद्दे
पर है। रवीना टंडन इस फिल्म में लीड भूमिका निभा रही हैं। रवीना टंडन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन
फिल्मों में काम किया है। यह फिल्म भी उनके करियर की बेहतरीन फिल्म साबित होगी।

Raveena Tandon is shocked to see people throwing coins in theatres for KGF  2 after a long time

इसी के साथ अरबाज ने आगे कहा कि हमारी कोशिश
हमेशा से यही रही है कि निर्माता के रूप में दर्शकों को एक बेहतरीन फिल्म दूं।
दबंग सीरीज को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया है। पटना शुक्लाके रूप में भी उन्हें एक नई और सशक्त कहानी
देखने को मिलेगी।रवीना के अलावा फिल्म में
सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक अहम रोल में दिखेंगे।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×