Air India विमान हादसे के बाद Raveena Tondon ने ली अपनी पहली फ्लाइट, कहा "एकदम सन्नाटा..."
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद Raveena Tondon ने ली पहली फ्लाइट
रवीना टंडन ने हाल में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। रवीना ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सोमवार को एक एयर इंडिया विमान में सवार होने के बाद उन्होंने इसे ‘नई शुरुआत’ बताया और कठिनाइयों के बावजूद फिर से उठने की भावना को व्यक्त किया।
रवीना ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। इंस्टाग्राम पर विमान के अंदर की तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “नई शुरुआत…सभी बाधाओं के बावजूद फिर से उड़ान भरना और मजबूत होना। सवारियों का सन्नाटा और क्रू की मुस्कान में दुख की छाया थी। यात्रियों और क्रू के बीच चुपके से संवेदनाएं दिख रही हैं।”
अभिनेत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे लिखा, “उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। यह एक ऐसा घाव है जो कभी नहीं भर सकता। एयर इंडिया को शुभकामनाएं। निडर होकर फिर से मजबूत होने की इच्छा। जय हिंद।”
तस्वीरों में रवीना विमान के अंदर अलग-अलग पोज में तस्वीरें लेती नजर आईं। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कई यूजर्स ने रवीना से एयर इंडिया का समर्थन करने पर नाराजगी जताई।
Munawar Faruqui की वेब सीरीज First Copy का रिलीज हुआ ट्रेलर, कॉमेडी के बाद अब एक्टिंग में रखा कदम
रवीना से पहले अभिनेता और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पोस्ट कर एयर इंडिया के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इस त्रासदी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, अपनी निराशा और चिंता व्यक्त की थी। एयर इंडिया के सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठाने वाले एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह कभी एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरेंगे।
12 जून को अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के पास एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर हादसे के बारे में जानकारी दी थी।