तेज गेंदबाज रवि यादव ने डेब्यू मैच के अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के क्रिकेटर रवि यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। बीते सोमवार को रवि ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपने कैरियर की पहली हैट्रिक
08:36 AM Jan 29, 2020 IST | Desk Team
मध्यप्रदेश के क्रिकेटर रवि यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। बीते सोमवार को रवि ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपने कैरियर की पहली हैट्रिक पहले ही ओवर में ली। बता दें कि पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले रवि पहले गेंदबाज बन चुके हैं।
Advertisement
रणजी ट्रॉफी मैच में 28 साल के रवि यादव ने यह कारनामा उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया है। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रवि ने यह कारनामा किया है। बता दें कि रवि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं। रवि का क्रिकेट कैरियर चोटों की वजह से बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है। यही वजह है कि रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 28 साल की उम्र में डेब्यू किया।
मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए आर्यन जुयाल, अंकित राजपूत और समीर रिजवी को रवि यादव ने अपना शिकार बनाया और लगातार तीन गेंदों में आउट किया। रवि के इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शेयर किया है।
जुयाल को विकेटकीपर अजय के हाथों रवि ने कैच आउट करवाया। जुयाल को रवि ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। उसके बाद रवि ने अगली दोनों गेंदों पर दोनों ही बल्लेेबजों को बोल्ड आउट किया।
रवि ने मैच के अगले दिन दो और विकेट अपने नाम किए। इस मैच में 61 रन देकर रवि ने 5 विकेट लिए। मध्यप्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में रवि के इस प्रदर्शन से 14 रन की बढ़त बना ली। मध्यप्रदेश ने 230 रन अपनी पहली पारी में बनाए।
Advertisement