विदेशों में बजेगा Ashwin का डंका! UAE और ऑस्ट्रेलिया की T20 लीग में मचाएंगे कहर
Ravichandran Ashwin BBL and ILT20: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने जब आईपीएल को अलविदा कहा था, तभी से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा शुरू हो चुकी थी कि अब वो आगे कहां खेलते नज़र आएंगे। हालांकि अब तस्वीर साफ़ होती दिख रही है। अश्विन सिर्फ एक नहीं बल्कि दो बड़ी विदेशी टी20 लीग्स में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन यूएई की ILT20 और ऑस्ट्रेलिया की BBL (Ravichandran Ashwin BBL and ILT20) में खेलते दिखाई देंगे।
Ravichandran Ashwin BBL and ILT20: सच हुई अफवाहें
IPL से संन्यास के बाद से ही अटकलें थीं कि अश्विन किसी विदेशी लीग से जुड़ सकते हैं। शुरुआत में माना जा रहा था कि वह BBL या ILT20 (Ravichandran Ashwin BBL and ILT20) में से किसी एक को चुनेंगे। मगर अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार, अश्विन ने ILT20 के ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज करा दिया है और साथ ही उन्हें BBL की कई फ्रेंचाइजियों से ऑफर भी मिल रहे हैं।
BBL की टीमों की अश्विन पर नजर
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर जैसी मशहूर टीमें अश्विन में काफी पहले से अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इसके अलावा रिकी पॉन्टिंग से जुड़ी होबार्ट हरिकेन्स और टिम पेन की कोचिंग में खेल रही एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भी भारतीय दिग्गज को ऑफर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आश्विन ऑस्ट्रेलियाई लीग में खेलना चाहेंगे तो उनके पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है।
शेड्यूल बनेगा सबसे बड़ी चुनौती
अश्विन के सामने सबसे बड़ी चुनौती शेड्यूल मैनेज करने की होगी। यूएई की ILT20 लीग 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगी, जबकि BBL की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और 25 जनवरी तक जारी रहेगी।
ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन पहले यूएई में ILT20 खेलेंगे और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। हालांकि BBL में उनकी उपलब्धता सीमित रहने की उम्मीद है। आपको बता दें कि अश्विन ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मगर वे जल्द ही खुद स्थिति को स्पष्ट कर सकते हैं।
Also Read: टीम इंडिया से बाहर हुआ तिहरा शतकधारी, RCB का यह खूंखार खिलाड़ी करेगा रिप्लेस