For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'रेलवे में हो रहा है बड़ा बदलाव...', Ravneet Singh Bittu ने नई वंदे भारत ट्रेन के लिए PM modi का जताया आभार

06:22 PM Aug 10, 2025 IST | Amit Kumar
 रेलवे में हो रहा है बड़ा बदलाव      ravneet singh bittu ने नई वंदे भारत ट्रेन के लिए pm modi का जताया आभार
Ravneet Singh Bittu

रेल राज्य मंत्री Ravneet Singh Bittu ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया है। उन्होंने इसे पंजाब के लिए एक बड़ी सौगात बताया। मंत्री बिट्टू ने कहा कि यह हाई-स्पीड ट्रेन ना केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि अब अमृतसर से कटरा आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर और आरामदायक ट्रेन सेवा मिलेगी। वंदे भारत ट्रेन की वजह से यात्रा का अनुभव ज्यादा सुविधाजनक और तेज हो जाएगा।

कई शहरों को मिलेगा सीधा लाभ

Ravneet Singh Bittu नें आगे कहा इस ट्रेन का फायदा सिर्फ अमृतसर और कटरा के यात्रियों को ही नहीं, बल्कि पठानकोट, जालंधर, और ब्यास जैसे शहरों से यात्रा करने वालों को भी होगा। इन इलाकों के लोग अब वंदे भारत के माध्यम से जल्दी और आराम से यात्रा कर सकेंगे। मंत्री ने कहा कि यह ट्रेन पूरे क्षेत्र के यातायात नेटवर्क को मजबूत करेगी।

रेलवे में हो रहा है बड़ा बदलाव

Ravneet Singh Bittu ने आगे बताया कि पंजाब में रेलवे का ढांचा तेजी से आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है। आने वाले समय में कई नई परियोजनाएं शुरू होने वाली हैं। इनमें शामिल हैं:

  • नई रेलवे लाइनों का निर्माण
  • बेहतर कनेक्टिविटी
  • रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण
  • रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास
  • उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर पहले से काम हो रहा है, उन्हें अब तेज गति से पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को जल्द लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री की पंजाब के प्रति प्रतिबद्धता

Ravneet Singh Bittu ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब के लिए एक दूरदर्शी विज़न है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री को पंजाब और इसके लोगों से विशेष लगाव है, जो कि रेलवे की नई योजनाओं और तेजी से हो रहे काम में साफ दिखाई देता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य में रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×