RCB को हरा RR फाइनल में, लेकिन फिर भी राजस्थान के रियान हो रहे हैं ट्रोल, जानिए वजह
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेले गए IPL के क्वालीफायर 2 में RCB को राजस्थान ने 7 विकेट से हरा दिया।
01:39 PM May 28, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेले गए IPL के क्वालीफायर 2 में RCB को राजस्थान ने 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद RCB के फैंस तो गम में डूबे हैं वही राजस्थान रॉयल्स के फैंस 15 साल बाद फाइनल में जाने का जश्न मना रहे हैं। इसी जश्न के बीच इस सीजन विवादों में रहने वाले राजस्थान के बल्लेबाज़ रियान पराग ने भी ट्वीट किया। लेकिन बधाई देना छोड़ फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन इसके पीछे वजह क्या थी और क्या था रियान का वो ट्वीट चलिए आपको बताते हैं।
Advertisement
दरअसल इस मुकाबले में जीत मिलने के बाद रियान पराग ने अपने साथी खिलाड़ी जॉस बटलर की बेहतरीन पारी की तारीफ की तो दूसरी और तंज़ भरे लहजे में RCB को सांत्वना दी। इतना ही नहीं इस ट्वीट में उन्होंने इस मैच में उनसे छूटे एक कैच का बचाव भी कर डाला। उन्होंने एक तरह 16 और एक तरफ 1 लिखा जिसके मतलब हैं उन्होंने इस सीजन 16 कैच पकड़े हैं और उनसे मात्र 1 कैच छूटा है।
रियान के इस ट्वीट से फैंस भड़क गए उन्हें जम कर खरी खोटी सुनाने लगे। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में सब्स्टीट्यूट फील्डर बनाना चाहिए तो किसी ने उन्हें बॉल बॉय बनाने को कहा। वहीं ललित नाम के एक यूजर ने उन्हें नाटक बंद कर खेल में ध्यान लगाने की राय दी। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया की रियान IPL में सबसे ज्यादा नापसंद और नफ़रत किया जाने वाला खिलाडी है। वहीं एक यूजर ने रियान ने जाकिर खान के अंदाज़ में पूछ लिया की ‘तेरे में किस बात का एट्टीट्यूड है भाई?’।
आपको बता दें रियान इस सीजन बल्ले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर कर पाए लेकिन उनकी फील्डिंग कमाल की रही। हालाँकि फील्डिंग के दौरान ही रियान ने कई ऐसी हरकते की कि काफी सारे फैंस उनसे नाराज़ हैं।
Advertisement