For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Elon Musk- Trump के बीच फिर बढ़ा विवाद? अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेस्ला CEO को दे दी बड़ी धमकी!

02:45 PM Jul 01, 2025 IST | Amit Kumar
elon musk  trump के बीच फिर बढ़ा विवाद  अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेस्ला ceo को दे दी बड़ी धमकी
Elon Musk- Trump:

Elon Musk- Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिली है. मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही, जो एक भारी-भरकम खर्च वाले बिल का समर्थन कर रहे हैं. इसके जवाब में ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को दी जा रही सरकारी मदद (सब्सिडी) पर रोक लगाने की धमकी दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि टेस्ला और मस्क की दूसरी कंपनियों को सरकार से अब तक की सबसे ज़्यादा सब्सिडी मिली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर यह सहायता नहीं मिली होती तो मस्क को शायद अमेरिका छोड़कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता. ट्रंप ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि इन सब्सिडियों पर दोबारा विचार किया जाए, ताकि सरकारी पैसे की बचत हो सके.

EV और स्पेस प्रोग्राम पर हमला

ट्रंप ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और मस्क की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार मदद देना बंद कर दे तो ना रॉकेट उड़ेंगे और ना इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनेंगी. उन्होंने एक सरकारी विभाग DOGE (Department of Government Expenditure) से मस्क की कंपनियों की जांच कराने का भी सुझाव दिया.

एलन मस्क का करारा जवाब

मस्क ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो नेता कम खर्च का वादा करके सत्ता में आते हैं और फिर भारी खर्च वाले कानून पास कराते हैं, वे जनता के साथ धोखा करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह बिल पास हुआ तो वे "अमेरिका पार्टी" नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और ऐसे नेताओं के खिलाफ चुनाव में खड़े होंगे.

पॉर्की पिग पार्टी का ताना

मस्क ने सीनेट में पेश किए गए खर्चीले बिल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देश पर 5 ट्रिलियन डॉलर का नया कर्ज लादेगा. उन्होंने मौजूदा दोनों बड़ी पार्टियों को "यूनिपार्टी" कहा और कहा कि अब देश को एक नई पार्टी की ज़रूरत है जो जनता की असली आवाज़ बने. मस्क ने साफ किया कि उनकी लड़ाई इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी को लेकर नहीं है, बल्कि वे देश को कर्ज की गुलामी से बचाना चाहते हैं.

टेस्ला का बाजार में दबदबा बरकरार

भले ही मस्क और ट्रंप के बीच बहस चल रही हो, लेकिन टेस्ला आज भी अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है. हाल ही में कंपनी की बिक्री थोड़ी घटी है, फिर भी इसका मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा बना हुआ है. खासकर Model Y और Model 3 की अच्छी मांग इसकी सफलता की वजह है.

यह भी पढ़ें- ‘कोर्ट ने कहा कुर्सी छोड़ो…’, आखिर क्यों Thailand की PM पैतोंगटार्न शिनवात्रा हुईं सस्पेंड?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×