सरकार तक पहुंचे नौकरी घोटाले के तार
NULL
चंडीगढ़ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि नौकरी घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों से हो रहे कथित खुलासों से साफ हो गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में नौकरियों की बोली लगाने वाले रैकेट के हाथ बेहद लंबे थे और कमीशन के चेयरमैन, सदस्यों, सचिव के अलावा पुलिस, स्वास्थ्य और वित्त विभाग से भी जुड़े थे। यह केवल पूरी तस्वीर का छोटा सा हिस्सा है और इस मामले में अभी असली खुलासा होना बाकी है।
अगर इस नौकरी घोटाले की निष्पक्षता से जांच हो तो, बड़े-बड़े चेहरे बेनकाब होंगे श्री सुरजेवाला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि अब ये साफ होता जा रहा है कि नौकरी घोटाले की कई परतें अभी सामने आनी बाकी हैं और असली सरगना अभी भी पर्दे के पीछे छिपे हैं। उन्होंने कहा कि साफ बात है कि हरियाणा पुलिस का सीएम फ्लाईंग जत्था अपने मुखिया या मुख्यमंत्री कार्यालय तथा सरकार से जुड़े तारों का खुलासा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री वास्तव में पाक साफ हैं तो उन्हें हाईकोर्ट के दो सीटिंग जजों से जांच करवाने से गुरेज क्यों है।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।
(आहूजा, राजेश)