Realme 15 Pro 5g Kab Launch Hoga: जानें क्या है फीचर और कीमत?
Realme 15 Pro 5g Kab Launch Hoga: Realme ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन को पेश किया है। आज कंपनी ने Realme 15 pro 5G Smartphone को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा और कई एडवांस फीचर के साथ ही AI फीचर को भी शामिल किया गया। आज दोपहर 12 बजे से RealMe 15 pro 5G की सेल शुरू हो गई है। आएये विस्तार से जानते है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर दिए गए है।
Realme 15 pro 5G Features
Realme 15 pro में 6.8 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। रैम और स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में 12 GB रैम और 512 GB तक स्टोरेज दिया गया है।
It is as thin as a coaster, just 7.69mm, and still packs a massive 7000mAh battery!
Got a better party-themed comparison?
Think confetti, neon sticks, or anything else that belongs at a party.Drop it in the comments for a chance to win the #realme15Pro5G!… pic.twitter.com/q8hFV1ppLX
— realme (@realmeIndia) July 24, 2025
Realme 15 pro 5G Camera Setup
Realme 15pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50 MP का OIS सपोर्ट के साथ, अलट्रावाइड के लिए 50MP का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। 4K विडियो सपोर्टिंग के साथ ही Glare Remover, AI Genie जैसे कई फीचर दिए गए है।
Realme 15 pro 5G Price & Battery
इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर के साथ ही 7,000MAH की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी चार्जिंग के लिए 80W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ एक घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज होगा और रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है।
- 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
- 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है।
- 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है।
- 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है।
ALSO READ: Apple Foldable Iphone Leaks, जानें कब लॉन्च होगा ये फोन?