Reel Video: सरेआम कपल ने की ऐसी हरकत, Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया दोनों को ट्रोल
Viral News: सोशल मीडिया पर आज कल कई हैरान कर देने वाले Reel Video और Viral Video सामने आते रहते हैं। यह वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि इनको देखकर लोग काफी दंग रह जाते हैं। अक्सर इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसको देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर किसी न किसी पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे से सभी लोगों के सामने खुलेआम झगड़ा कर रहे होते हैं।
या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं। लेकिन इस बार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। आपने सोशल मीडिया पर शादियों के कई वायरल वीडियो देखें होंगे। लेकिन यह वीडियो इन सभी वीडियो से काफी अलग है। इस वीडियो में एक कपल इस तरह की अजीबोगरीब हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे।
आज कल लोगों को रील बनाना कितना पसंद है इस बात में तो अब कोई शक नहीं है। लोग रील बनाने के लिए आज कल किसी भी हद तक जा रहे हैं। आज कल लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को भी दांव पर लगा देते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही होते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में एक कपल रील बनाने के चक्कर में नदी के तेज बहाव में काफी ऊंचाई से कूद जाता है। इस घटना का एक वीडियो भी सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नदी में कूदकर कपल ने बनाई Reel Video
सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में लोग जानबूझकर अपनी जान को दाव पर लगा देते हैं। लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि इस तरह की हरकत से उनकी जान को खतरा भी हो सकता है। इस तरह के वीडियो बनाने के चक्कर में वह किसी हादसे का भी शिकार हो सकते हैं। इस वीडियो में भी एक कपल कुछ ऐसा ही करता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक कपल नदी के ऊपर बनी एक जगह पर खड़ा हुआ है। वह दोनों रील बनाने की तेयारी कर रहे हैं। आस पास कपल को अलावा और भी कई लोग खड़े हैं जो उन दोनों की हरकत को देख रहे हैं। इसके कुछ देर बाद कपल एक दूसरे को गले लगाते हैं और सीधा नदी में कूद जाते हैं।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जिस अंदाज में फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस गिरते हैं ठीक इसी तरह से इस वीडियो में कपल नदी में गिरता है। वह तो गनीमत इस बात की है कि इन दोनों में से किसी को चोट नहीं लगी और ये दोनों बच गए। लेकिन इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से दोनों की जान को खतरा भी हो सकता था। इतना ही नहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी का बहाव कितना तेज है और कपल की एक गलती उन्हें इस बहाव में बहा कर ले जा सकती थी।
ना लाईफ की फिकर
ना पानी का डर..
बस Reels बननी चाहिए सर! 😒 pic.twitter.com/fsbkGXO29X— Natasha Yadav (@imnatasha09) August 8, 2025
Also Read...
Viral Video दोनों को लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर @imnatasha09 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो जब से वायरल हुआ है तब से लोगों का गुस्सा इश कपल पर जमकर फूट रहा है। लोगों ने कपल की इस हरकत को देखकर कमेंट सेक्शन में जमकर फटकार लगाई है। इस Viral Video पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-इस तरह की हरकत रील के लिए कौन करता है। दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि- इस कपल ने ये क्या बेवकूफी की है। वहीं इसके अलावा एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-आजकल कुछ लोगों पर रील का नशा शराब, भांग, गाजा से भी ज्यादा ही चढ़ गया है, इस नशे से आएं दिन अनेक हादसे भी हो रहे हैं। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Also Read...
90 दिनों तक 200 लोगों ने 14 साल की लड़की से किया दुष्कर्म, कहानी सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन