Reem Shaikh Saree Looks: वेडिंग रिसेप्शन में यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगी रीम शेख की ट्रेंडी साड़ियां
टेलीविजन के शो “तेरे इश्क में घायल” फेम रीम समीर शेख आजकल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने खास फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं।
रीम शेख अपने खास साड़ी लुक्स से ऑन स्क्रीन ग्लैमरस नजर आने के साथ ऑफ स्क्रीन इवेंट्स पर भी फैशनेबल साड़ियां स्टाइल करना पसंद करती हैं।
रीम शेख छोटी सी उम्र से टेलीविजन पर काम कर रही हैं, और देखते ही देखते आज कई शोज में लीड भूमिका निभा रही हैं।
एक्ट्रेस रीम शेख के सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल साड़ी लुक्स देख यंग गर्ल्स बेहतरीन साड़ी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कांजीवरम साड़ी
एक्ट्रेस रीम शेख के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत सफेद कांजीवरम साड़ी को डीप वी नेक ब्लाउज और गोल्डन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ कैरी किया है।
ब्लैक साड़ी लुक
इस वेडिंग सीजन कुछ सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल ट्राई करना चाहती हैं। तो रीम का ये ब्लैक साड़ी लुक ट्रेंडी ऑफ शोल्डर मॉडर्न ब्लाउज या कॉरसेट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
व्हाइट टिश्यू साड़ी
एक्ट्रेस रीम शेख का ये खूबसूरत साड़ी लुक किसी भी रिसेप्शन पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस लुक में रीम ने सुपर ट्रेंडी व्हाइट टिश्यू साड़ी को मॉडर्न स्ट्रैपी स्लीव्स स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
रेड साड़ी लुक
इस लुक में रीम के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने सिंपल रेड कलर की प्लेन साड़ी को स्टाइलिश स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
ऑर्गेंजा साड़ी लुक
वेडिंग सीजन में खास इवेंट्स और पार्टी फंक्शन पर सिंपल सटल साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस रीम शेख के इस खूबसूरत साड़ी लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं।