Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऑमिक्रॉन पर शोध हुई रिपोर्ट में दावा, ज्यादा घातक नहीं है नया वेरिएंट, फेंफड़ों पर नहीं करता असर

विश्व में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के एक बीच हाल ही में किए गए शोधों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि

03:20 PM Jan 01, 2022 IST | Desk Team

विश्व में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के एक बीच हाल ही में किए गए शोधों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि

विश्व में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के एक बीच हाल ही में किए गए शोधों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ऑमिक्रॉन वेरिएंट फेंफड़ों को अधिक निशाना नहीं बना रहा है जिसकी वजह से यह कम घातक है।  न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि, चूहों और अन्य छोटे जीवों हेम्सटर पर किए गए शोध अध्ययनों से पता चला कि यह वेरिएंट फेंफड़ों को कम नुकसान करता है और इसका अधिकतर असर नाक, गले तथा श्वास नली तक ही रहता है। इससे पहले वाले कोरोना वायरस फेंफड़ों में जख्म बनाकर सांस लेने की प्रकिया को बुरी तरह प्रभावित करते थे और इससे उनकी सिकुड़ने तथा फैलने की क्षमता समाप्त हो जाती थी।
Advertisement
पहले वेरिएंट की तुलना में है कम घातक 
शोध की रिपोर्ट के बारे में समाचार पत्र द इजरायल टाइम्स ने न्यूयार्क टाइम्स के हवाले से बताया कि, यह कहना काफी सही होगा कि ऑमिक्रॉन से उपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण हो रहा है और पहले के वेरिएंट की तुलना में यह कम घातक है। बर्लिन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के जीव विज्ञानी रोनालड इल्स ने बताया कि, यह वेरिएंट संक्रमित जीव की शवास नली को प्रभावित करता है और एक शोध में यह भी पाया गया है कि फेंफड़ों में ऑमिक्रॉन का स्तर कुल संक्रमण लोड का दसवां हिस्सा था या अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी कम पाया गया था। गौरतलब है कि, इससे पहले अन्य कई शोधों में कहा गया था कि ऑमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वायरस की तुलना में उतना घातक नहीं है और इस बात के प्रमाण भी हैं।
दक्षिण अफ्रीका में मिला था ऑमिक्रॉन का पहला मरीज 
ओमिक्रोन का पता सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में नवंबर के अंतिम माह में लगा था और धीरे धीरे यह दक्षिण अफ्रीका में फैल गया और वहां दिसंबर में मध्य तक प्रतिदिन 26,000 मामले दर्ज किए गए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह विषाणु इस समय विश्व के 100 से अधिक देशों में मौजूद है और यह उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्हें कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं या पहले कोरोना संक्रमण हुआ था। यह भी पाया गया है कि इसके संक्रमण से लोगों में अस्पताल में भर्ती होने की दर अधिक नहीं देखी गई है लेकिन फिर भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। भारत में इस समय ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 1,431 हो गए हैं।
Advertisement
Next Article