आर एफ एस डिज़ाइन स्टुडिओ सुमति पैलेस में प्रो राज चित्रकार कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी के पोट्र्रैट को फाइनल टच देते
कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी जल्दी ही एक कार्यक्रम में पटना आनेवाली हैं प्रो राज चित्रकार अपनी यह कलाकृति उन्हें भेंट करेंगे ।
01:32 PM Aug 01, 2019 IST | Desk Team
पटना : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के उपरांत अमेठी में हुई एक कार्यकर्ता क़ी हत्या के बाद दिल्ली से आकर शव क़ो कन्धा देना राज चित्रकार के भावुक मन को छू गया ।
Advertisement
स्मृति ईरानी की संवेदना त्वरित निर्णय और साहस को प्रदर्शित करता यह चित्र जल्दी ही उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया जाना है ,स्मृति ईरानी के इस भाव क़ो कलाकार मन ने अपनी पैंटिंग में उकेरा है ,इस पैंटिंग को 400 वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकता है ,कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी जल्दी ही एक कार्यक्रम में पटना आनेवाली हैं प्रो राज चित्रकार अपनी यह कलाकृति उन्हें भेंट करेंगे ।
Advertisement