Rhea Chakraborty Saree Look: रिया के साड़ी Style का जादू
रिया की पिंक शिम्मर साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट
05:40 AM Mar 26, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
रिया की ये पेस्टल लेमन येलो साड़ी बहुत सुन्दर लग रही है
अपने लुक को और सुन्दर बनाने के लिए उन्होंने इयररिंग्स स्टाइल की है
इस पर्पल साड़ी के साथ रिया चक्रवर्ती ने कॉन्ट्रास्ट में रेड ब्लाउज पहना है
रिया की ये पिंक शिम्मर साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है
इस साड़ी के साथ उन्होंने सेटिन का डिज़ाइनर ब्लाउज पहना है
रिया की ये साड़ी एक ट्रेडिशनल टच दे रही है। इस साड़ी की बॉर्डर काफी सुन्दर लग रही है
रिया की ये येलो साड़ी एक मॉडर्न और आइकोनिक लुक दे रही है
एक सिंपल और खूबसूरत लुक के लिए रिया चक्रवर्ती की ये साड़ी पेरफ़ेक्ट है
Advertisement