Hair Care Tips: लंबे और घने बालों के लिए जानें सही देखभाल के तरीके
बालों की देखभाल के ये उपाय देंगे आपको लंबे बाल
05:17 AM Apr 06, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
अपनी डाइट में बायोटिन, विटामिन ई और जिंक से भरपूर फूड आइटम्स शामिल करें
समय-समय पर हेयर वॉश करते रहें ताकि स्कैल्प पर गंदगी न जमें
शैंपू के बाद अच्छे कंडिशनर का इस्तेमाल करें
हीट स्टाइलिंग और केमिकल ट्रीटमेंट से बचें, इससे बाल डैमेज हो जाते हैं
ऑयलिंग करके स्कैल्प की मसाज करें
दो मुंहे बालों से बचने के लिए समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग कराएं
सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें
Advertisement