Advertisement
Advertisement
RIL Shares: RIL ने एक बड़ा एलान किया है। कंपनी ने MSKVY Nineteenth Solar SPV Limited और MSKVY Twenty-second Solar SPV Limited के 100 फीसदी इक्विटी शेयर MSEB सोलर एग्रो पावर लिमिटेड से हासिल करने को मंजूरी दे दी है।
रिलायंस इंडस्ट्री ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ने आज MSKVY Nineteenth Solar SPV Limited और MSKVY Twenty-second Solar SPV Limited के 100 फीसदी इक्विटी शेयर MSEB सोलर एग्रो पावर लिमिटेड से हासिल करने को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने दोनों कंपनियों में 100-100 फीसदी हिस्सा खरीदने को मंजूरी दी है। अधिग्रहण अप्रैल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह डील मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र में कई साइट्स पर 128 मेगावाट की कुल सोलर कैपेसिटी स्थापित करने के लिए कंपनी को दिए गए टेंडर की शर्तों के अनुसार है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर NSE पर 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 2,906.55 रुपये पर बंद हुआ।
इस साल जनवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर मीट (GIM) में एक वीडियो मैसेज में कहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड तमिलनाडु में रिन्युएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों में नया निवेश करेगी।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।