Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शानदार शतक के बाद भी विवादों में फंसे Rishabh Pant, Harsh Goenka की Post पर मचा बवाल

पंत के शतक पर गोयनका की टिप्पणी से विवाद

12:07 PM Jun 22, 2025 IST | Juhi Singh

पंत के शतक पर गोयनका की टिप्पणी से विवाद

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने वाले कप्तान और भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही सबको अपनी बल्लेबाजी से खुश कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पंत ने शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है और इंग्लैंड में उनका तीसरा शतक।

Advertisement

जब हर कोई पंत की इस शानदार पारी की तारीफ कर रहा था, तब अचानक एक विवाद खड़ा हो गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बड़े भाई और जाने-माने कारोबारी हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिस पर फैंस नाराज हो गए। हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में एक शेर था, जिस पर लिखा था “Test Cricket में पंत”, यानी टेस्ट क्रिकेट में पंत बाघ की तरह खतरनाक हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में एक कुत्ते को बाघ के रंगों में रंगा दिखाया गया था और उस पर लिखा था “IPL में पंत”, यानी आईपीएल में पंत का प्रदर्शन कमजोर है।

हर्ष गोयनका का इरादा शायद मजाक करने का था, लेकिन फैंस को यह मजाक बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। उन्होंने इसे पंत का अपमान बताया और हर्ष गोयनका की खूब आलोचना की। लोगों ने कहा कि किसी खिलाड़ी की तुलना इस तरह करना गलत है, खासकर तब जब वो खिलाड़ी मुश्किलों से उबरकर फिर से अच्छा खेल दिखा रहा हो। सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचने के बाद हर्ष गोयनका ने यह पोस्ट डिलीट तो कर दिया, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई माफी नहीं मांगी और न ही सफाई दी।

यह पहला मौका नहीं है जब हर्ष गोयनका किसी क्रिकेटर को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले भी जब उनके भाई संजीव गोयनका पुणे सुपर जायंट्स के मालिक थे और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, तब भी हर्ष गोयनका ने कई बार धोनी को लेकर विवादित बातें कही थीं। ऋषभ पंत के इस शतक ने दिखा दिया कि वह एक सच्चे फाइटर हैं। मैदान पर उन्होंने बल्ले से आलोचकों का जवाब दिया। लेकिन इस तरह के मजाकिया लेकिन अपमानजनक पोस्ट खेल की भावना के खिलाफ माने जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि खिलाड़ियों का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है।

Advertisement
Next Article