टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हर अंदाज में खेल सकते है ऋषभ पंत : राहुल द्रविड़

NULL

09:08 PM Jul 22, 2018 IST | Desk Team

NULL

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में तूफानी बल्लेबाजी के लिए काफी तारीफ मिली लेकिन भारत-ए के कोच दिग्गज राहुल द्रविड़ का मानना है कि इस क्रिकेटर में लंबे फॉर्मेट में भी अलग-अलग अंदाज में खेलने की प्रतिभा है। पंत ने इंडिया-ए के ब्रिटेन दौरे पर इंग्लैंड लॉयंस तथा वेस्ट इंडीज-ए के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिसका इनाम उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने के तौर पर मिला। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुरुआती 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

Advertisement

द्रविड़ ने कहा कि ऋषभ ने दिखाया है कि वह अलग तरह से बल्लेबाजी कर सकता है।  उसके पास अलग तरीक से बैटिंग करने की योग्यता है। अंडर-19 के समय में भी पंत के कोच रहे द्रविड़ ने कहा कि पंत लंबे फॉर्मेट में भी तेजी से रन बना सकता है, लेकिन जो बात पंत को खास बनाती है, वह है पंत की मैच के हालात को पढ़ने के काबीलियत।

राहुल बोले कि वह हमेशा ही भविष्य में एक अटैकिंग बल्लेबाज होने जा रहा है, लेकिन लंबी अवधि वाले मैचों के लिए हालात को बढ़ने की जरुरत होती है।  मुझे खुशी है कि उसे टेस्ट टीम में चुना गया है।  उम्मीद करता हूं कि यहां से पंत मिले मौकों को भुनाते हुए अपने करियर को और ऊपर ले जाएगा।

द्रविड़ ने कहा कि तीन-चार पारियां ऐसी रहीं, जिसमें पंत ने दिखाया कि वह अलग-अलग अंदाज में बैटिंग कर सकता है।  सभी जानते हैं कि वह किस अंदाज में बल्लेबाजी करता है।  जब साल 2017-18 रणजी सेशन में उसने 900 से ज्यादा रन बनाये , तो उसका स्ट्राइक-रेट सौ से भी ऊपर का था।

कुछ ऐसा ही अंदाज हमने आईपीएल में भी देखा।  लेकिन अच्छी बात यह रही कि भारत ए के इंग्लैंड दौरे में पंत का अलग-अलग चुनौतीपूर्ण हालात में खुद को साबित करना रहा।  अब देखने की बात यह है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट पर द्रविड़ के बयान का कितना असर होता है।  साहा के चोटिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को टेस्ट सीरीज में पहला विकेटकीपर चुना है।  अब टीम मैनेजमेंट की राय पंत को लेकर कितनी जल्द बदलती है, यह देखने की बात होगी।

वहीं, द्रविड़ ने खुलासा किया कि कैसे पंत भारत ए के इंग्लैंड दौरे में उनके दिए चैलेंज पर खरा उतरे द्रविड़ ने कहा इंग्लैंड दौरे में मैंने पंत को मैच के हालात के हिसाब से बैटिंग करने का चैलेंज दिया था।  वनडे ट्राई सीरीज में जब वह आखिरी विशेषज्ञ बल्लेबाज बचा था, तो ऐसे में उसने बहुत ही अहम नाबाद 64 रन की पारी खेली।  वहीं, विंडीज ए के खिलाफ पंत ने जयंत यादव के साथ 100 रन की साझेदारी निभाई।  और उसने दिए चैलेंज पर खरा उतरते हुए साबित किया कि वह अलग-अलग मौके पर हालात के हिसाब से बैटिंग कर सकता है।

Advertisement
Next Article