टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कुड़ल गांव के पास सड़क हादसे में बाईक सवार फौजी की दर्दनाक मौत

NULL

01:48 PM May 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

लोहारू : लोहारू से भिवानी रोड़ पर कुड़ल गांव के पास एक बाईक और ट्रक के बीच हुई आमने सामने की भीषण टक्कर में भारतीय सेना के जवान संदीप पुत्र ओमप्रकाश की दर्दनांक मौत हो गई। मृतक निकटवर्ती गांव फरटिया ताल का रहने वाला था और 19 राज राइफल दिल्ली में हवलदार के पद पर तैनात था। वह दो दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर पहुंचा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि फौजी का शरीर बुरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे मेें बाईक का कचूमर निकल गया तथा ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Advertisement

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवा फौजी की मौत का समाचार मिलते ही पूरे फरटिया ताल गांव व आस-पास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि संदीप बड़ा ही होनहार लड़का और अच्छा खिलाड़ी था। वह गांव के युवाओं को खेल में भाग लेने व सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता था। जांच अधिकारी एचसी बिजेन्द्र ने पत्रकारों को बताया कि कुड़ल गांव के पास मोटरसाईकिल और ट्रक के बीच हुई टक्कर में फरटिया ताल निवासी एवं भारतीय सेना के जवान संदीप पुत्र औमप्रकाश की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, पूर्व मंत्री चौ. बहादुर सिंह, पूर्व कांग्रेस विधायक चौ. सोमवीर सिंह, युवा इनेलो नेता वजीर मान, पूर्व चेयरमैन शीशराम मेचू, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजबीर फरटिया सहित अनेक नेताओं व संगठनों ने युवा फौजी की मौत पर गहरे शोक का इजहार करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– श्योराण

Advertisement
Next Article