Rohan Mehra को किससे हुआ प्यार? Muskan Bamne संग शेयर की अपनी रोमांटिक Love Story
प्यार में डूबे Rohan Mehra और Muskan Bamne की रोमांटिक कहानी
कैसा रहा एक्सपीरियंस?
एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। इसमें मुझे बहुत मजा आया। यह पूरा सूट हमने एक दिन में किया। थोड़ा टेंशन था मगर हमने इसे हंसी-खुशी कंप्लीट किया। आज यह गाना लॉन्च भी हो गया है।
बिग बॉस के रिलेटेड क्या कहेंगे?
रोहन ने बिग बॉस के बारे में बात करते हुए बताया कि हम दोनों का कनेक्शन उसकी वजह से ही हुआ था, क्योंकि जब हम सूट के लिए इगतपुरी जा रहे थे तो हमने इसके बारे में काफी बातें की। मैं बिग बॉस बहुत फॉलो करता हूं। बातें करते-करते हमारी बॉन्डिंग हो गई। शायरी की वजह से हमारी केमिस्ट्री भी गाने में काफी अच्छी देखने को मिल रही है। इस बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि हमारा बॉन्ड बिग बॉस की बातों की वजह से ही काफी अच्छा हुआ।
अपकमिंग प्रोजेक्ट कौन से हैं?
रोहन ने बताया कि 4 से 5 दिन पहले मेरी एक वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस है। इस वेब शो के बाद मेरी एक फिल्म भी आने वाली है। इस अपकमिंग फिल्म में संजय दत्त भी साथ में हैं। मैं इसके रिलीज का भी काफी वेट कर रहा हूं। तो वहीं मुस्कान ने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरा जो भी कुछ नेक्स्ट होगा मैं आपको जल्दी बताऊंगी। सलमान खान के बर्थडे के मौके पर रोहन और मुस्कान दोनों ने बताया कि उन्होंने उन्हें ऑनलाइन विश कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि पंजाब केसरी के जरिए इस वीडियो के थ्रू सलमान खान तक हमारा विश पहुंच जाए।