W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बहुत बड़ा गद्दार है लॉरेंस बिश्नोई', गैंगस्टर रोहित गोदारा ने खोल दी पोल, कहा- अमेरिकी एजेंसियों से मिला...

10:24 AM Sep 23, 2025 IST | Neha Singh
 बहुत बड़ा गद्दार है लॉरेंस बिश्नोई   गैंगस्टर रोहित गोदारा ने खोल दी पोल  कहा  अमेरिकी एजेंसियों से मिला
Rohit Godara Statement
Advertisement

Rohit Godara Statement: विदेश में अपने ठिकानों से सक्रिय गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर हमला बोला है। रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहित ने उसे "देशद्रोही" कहा और उन पर गंभीर आरोप लगाए। उसने मीडिया को बताया कि लॉरेंस को सनातन धर्म का कोई ज्ञान नहीं है और वे नौ दिन का उपवास रखने से पहले केवल सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। इतना ही नहीं रोहित ने आरोप लगाए कि लॉरेंस अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर देश की खूफिया जानकारी उन्हें दे रहा है।

 Lawrence Bishnoi Gang: 'लॉरेंस की औकात नहीं लड़ने की'

रोहित गोदारा ने पोस्ट लिखकर लॉरेंस बिश्नोई के बारे में बड़े खुलासे किए हैं। राम राम सभी भाइयो को, मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार भाइयो में आपको बता दूं! ये जो हमारे ख़िलाफ़ फेसबुक पोस्ट जो मीडिया में चल रही है! ये (हरी बॉक्सर) शराब पी कर उस कुत्ते के कहने पर ग़लत पोस्ट करता है! सुबह ये हमसे माफ़ी माxगता है! इसकी रिकॉर्डिंग है हमारे पास ! जो हमने आपको भेजदी है! ये मोटरसाइकिल चोर है! उस कु

Rohit Godara Statement
Rohit Godara Statement

त्ते (लॉरेंस बिश्नोई) की ओकत नहीं हमसे लड़ने की!

 

Rohit Godara Statement: 'अमेरिकी एजेंसियो से मिला है लॉरेंस'

ये (लॉरेंस)! इस से बड़ा चोर और गद्दार तो पूरे विश्व में नहीं है! इसने देश के साथ गद्दारी की है! पोस्ट में आगे लिखा  है कि, अमेरिका एजेंसी से मिलके अपने भाई (अनमोल) को बचाया! और अब देश की खुफ़िया बाते उनको बताता है! और उनको हम जितने भी भाई बाहर बैठे है! उन सब की मुखबरी करता है और ये (सलमान खान) के नाम का जो फेम लेता रहता है! ये खुद हमको कहता आया है! की भाई फेम के लिये इसको मारना है!

Lawrence Bishnoi Secret
Lawrence Bishnoi Secret

Lawrence Bishnoi Secret: 'व्रत के नाम ढोंग करता है'

रोहित ने लिखा, चीनू बहन (स्वर्गीय आनंदपाल जी) की बेटी के लिये ये गलत बोल रहा है! उसको ये बहन कहता था! वो हमारी छोटी बहन है! और इसको सनातन नाम का अर्थ भी नहीं पता! ये 9 दिन के नवरात्रा करने से पहले तो मीडिया को फ़ोन करके बताता है! ये (लॉरेंस) गद्दार और कुत्ता है! मीडिया से मेरा निवेदन इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो और हमारा नाम ना जोडे!

ये भी पढ़ें- Azam Khan Release: 72 मामले…23 महीने की जेल, आजम खान को होंगे रिहा या जमानत में फंसेगा पेंच

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×