World Cup 2019: ऋषभ पंत के नंबर-4 चार पर बल्लेबाजी पर उठे सवाल, तो रोहित शर्मा ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब
बीते रविवार आईसीसी विश्व कप का 38वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच मं बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच में भारत को 31 रनों से हराकर इंग्लैंड ने अपने आपको सेमीफाइनल की रेस में दोबारा बना लिया है।
07:06 AM Jul 01, 2019 IST | Desk Team
बीते रविवार आईसीसी विश्व कप का 38वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच मं बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच में भारत को 31 रनों से हराकर इंग्लैंड ने अपने आपको सेमीफाइनल की रेस में दोबारा बना लिया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 102 रनों की शतकीय पारी जरूर खेली लेकिन अफसोस वह टीम को जीता नहीं पाए।
Advertisement
रोहित ने पंत पर दिया हैरान करने वाला बयान
जब रोहित शर्मा मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत पर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर वहां बैठे सब लोग हंसने लग गए। भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉफ्रेंस में सवाल पूछा गया कि चौथे नंबर पर कोहली के आउट होने के बाद जब आपने पंत को देखा तो क्या हैरानी नहीं हुई, क्योंकि हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में हैं और पंत ने अभी तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेला?
रोहित ने मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मुझे तो बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। क्योंकि आप सभी चाहते थे कि ऋषभ पंत खेले, जब भारत में थे तब से ही आप सब पूछ रहे हैं कि ऋषभ पंत कहां है? तो लीजिए, वो यहां है, टीम के लिए नंबर 4 पर खेल रहे हैं। उसके बाद रोहित का यह जवाब सुनने के बाद वहां बैठे सारे लोग जोर-जोर से हंसने लगे।
आईसीसी विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने अपना पहला मैच खेला है और इस दौरान उन्होंने 32 रन 29 गेंदों में बनाए हैं। पंत ने कोशिश अच्छी की थी लेकिन वह अपनी टीम को जीताने में असफल रहे। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तीसरा शतक विश्वकप 2019 में लगाया।
पंत का समर्थन करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मैदान में उस जैसे खिलाड़ी को भी पिच और गेंद को समझने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है। रोहित ने आगे बात करते हुए कहा कि कोई भी अनिश्चितता नंबर चार को लेकर नहीं है। पहले ही साफ था कि विजय शंकर नंबर 4 पर आएंगे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एडी में चोट लगने की वजह से वह नहीं खेल पाए।
भारतीय टीम को इंग्लैंड ने मैच जीतने के लिए 337 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। भारत ने तीसरे ओवर में ही केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। उसके बाद उप कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने 138 रनों की पार्टनरशिप करके पारी संभाली।
भारतीय टीम काे यह मैच जीताने में रोहित, विराट, पांड्या, पंत और धोनी असफल रहे। 2 जुलाई को भारतीय टीम अपना 8वां मैच बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान में खेलेगी।
Advertisement