Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘रोहित शर्मा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए’ - पूर्व बीसीसीआई सेलेक्टर की सलाह

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने सुझाव दिया है कि उन्हें छठे नंबर पर खेलना चाहिए। एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर हैं।

02:23 AM Dec 02, 2024 IST | Nishant Poonia

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने सुझाव दिया है कि उन्हें छठे नंबर पर खेलना चाहिए। एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर हैं।

एडिलेड में शुरू होने वाले पिंक-बॉल टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी ने टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा तेज कर दी है। रोहित ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था, जहां केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की और दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में भारत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई।

एडिलेड टेस्ट से पहले कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की पीएमXI के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित ने ओपनिंग जोड़ी को नहीं छेड़ा। इसके बजाय उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके। वहीं, राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने पहली पारी में 75 रन की साझेदारी की।

Advertisement

रोहित शर्मा ने 2018 के बाद से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं की है। लेकिन पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी का मानना है कि राहुल और जायसवाल की जोड़ी को ओपनिंग में ही रखना चाहिए और रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित को छठे नंबर पर खेलना चाहिए क्योंकि ऋषभ पंत ने पांचवें नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस क्रम से लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बरकरार रहेगा।”

रोहित की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर टीम प्रबंधन क्या फैसला करेगा, इस पर सबकी नजरें हैं। एडिलेड का यह डे-नाइट टेस्ट मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है और टीम सही संतुलन बनाने के लिए तैयारियों में जुटी है।

Advertisement
Next Article