युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा ने ट्रोल करने की कोशिश, फैंस से पूछा ये दिलचस्प सवाल
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज आज से शुरु हो गई है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना है। भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा
08:15 AM Mar 12, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज आज से शुरु हो गई है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना है। भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया से बाहर रोहित शर्मा काल्फ इंजुरी की वजह से चल रहे हैं।
Advertisement
हालांकि युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा के कई वीडियो और तस्वीर मस्ती करते हुए सोशल मीडिया पर सामने आ जाती है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने एक पोस्ट अपनी स्टोरी में डाली है जिसमें वह फैन्स ने पूछ रहे हैं कि आपको युजवेंद्र चहल की बॉडी अच्छी लगती है या फिर चहल की इंग्लिश।
फैन्स ने रोहित के इस सवाल पर वोटिंग की और चहल की बॉडी 79 फीसदी लोगों को पसंद है। हालांकि स्टाइलिश टैटू युजवेंद्र चहल ने अपनी बॉडी पर बनवाया हुआ है। उनका यह टैटू फैन्स को बहुत पसंद है। इसी वजह से चहल की बॉडी को 79 फीसदी लोग पसंद करते हैं।
अक्सर देखा गया है कि सोशल मीडिया पर चहल और रोहित शर्मा हंसी-मजाक करते रहते हैं। इतना ही नहीं सोशल साइट्स पर एक दूसरे को ट्रॉल करने का मौका यह दोनों गंवाते नहीं। रोहित शर्मा न्यूूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। अब अपनी फिटनेस पर रोहित ध्यान दे रहे हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से शुरु हो रहा है और उसी में रोहित शर्मा खेलते दिखाई देंगे। आईपीएल में रोहित शर्मा मुंबई इंडियस की कप्तानी करते हैं और आईपीएल का खिताब 4 बार उनकी टीम जीत चुकी है। कोरोना वायरस की मार अब आईपीएल पर भी नजर आ रही है। विदेश से आने वाले खिलाड़ियों पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है।
Advertisement