टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने युवराज सिंह के साथ लाइव चैट के बीच पूछ लिया ये मजेदार सवाल

कोरोना वायरस के कारण सभी खेल इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं. इस समय खेल जगत के सभी खिलाड़ी अपने घरों में परिवार वालों के साथ समय बीता रहे हैं।

01:33 PM Apr 09, 2020 IST | Desk Team

कोरोना वायरस के कारण सभी खेल इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं. इस समय खेल जगत के सभी खिलाड़ी अपने घरों में परिवार वालों के साथ समय बीता रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण सभी खेल इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं. इस समय खेल जगत के सभी खिलाड़ी अपने घरों में परिवार वालों के साथ समय बीता रहे हैं। अपने फैंस के साथ खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ रहे हैं। इस समय देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे भी टीम इंडिया के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव हैं।  
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऐसे लॉकडाउन के समय कई बाकी खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट से जुड़े हुए हैं। युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, केविन पीटरसन के बाद अब लाइव चैट से बात रोहित शर्मा ने युवराज सिंह से की है। कई मजेदार बातें दोनों ने इस लाइव चैट के दौरान हुईं। हालांकि अनुष्का शर्मा की तरह रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इस लाइव चैट में कमेंट करा।   
बता दें कि ऐसी ही लाइव चैट केविन पीटरसन और विराट कोहली के बीच में कुछ दिन पहले हुई थी। इस चैट के दौरान अनुष्का शर्मा से कमेंट किया था जो बहुत वायरल हुआ था। खेल की गतिविधियां कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पूरी दुनिया में स्थगित हो गई हैं। सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर समय क्रिकेटर व्यतीत कर रहे हैं। अपने फैंस का मनोरंजन का भारतीय क्रिकेटर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। लगातार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।
रोहित शर्मा और युवराज सिंह अपनी पहली मुलाकात के बारे में इस लाइव चैट पर बात कर रहे थे। उसी समय इस बातचीत में रोहित की पत्नी रितिका आ गईं। लाइव चैट के दौरान रितिका ने कमेंट करते हुए कहा, मुझसे पहली मुलाकात के बारे में आपका क्या ख्याल है।  बता दें कि  रोहित शर्मा जब टीम इंडिया के साथ जा रहे थे तो उन्होंने युवराज की सीट पर अनजाने में अपनी किटबैग रख दिया था। उसके बाद युवराज ने रोहित  उनकी किट हटाए के लिए बोला।   
रोहित ने कहा, ”एक घटना ऐसी हुई थी जब में बीएस में आधा घंटे पहले पहुंच गया था। मैंने वही सीट ली जो युवराज के लिए रिजर्व थी। तब वह बस में घुसा और मुझसे सीट खाली करने को कहा।” युवराज ने रोहित से तब कहा, क्या तुम जानते हो यह किस की सीट है। उठो, यह सीट किसी और की है।” रोहित ने कहा, मुझे तब आरपी सिंह ने बताया कि यह सीट युवराज सिंह की है। लेकिन मैं इसके बावजूद वहीं पर बैठा रहा। लेकिन हमारे अब बहुत अच्छे रिश्ते हैं।
रोहित शर्मा के बारे में युवराज सिंह ने कहा, मैंने भविष्यवाणी की थी कि युवा खिलाड़ियों में रोहित एक  बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरेगा। पिछले साल इंग्लैंड में खेला गया विश्व कप रोहित शर्मा के लिए बहुत ही बेहतरीन रहा था। इस टूर्नामेंट में पांच शतक रोहित के बल्ले से लगे थे। टेस्ट क्रिकेट में सलामी की शुरुआत रोहित शर्मा ने इसी साल की और बड़ी सफलता उन्हें मिली। 
Advertisement
Advertisement
Next Article