For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

16 मई को रोहित शर्मा को MCA द्वारा दिया जाएगा वानखेड़े में खास सम्मान

रोहित शर्मा को वानखेड़े में मिलेगा MCA का विशेष सम्मान

09:35 AM May 14, 2025 IST | Juhi Singh

रोहित शर्मा को वानखेड़े में मिलेगा MCA का विशेष सम्मान

16 मई को रोहित शर्मा को mca द्वारा दिया जाएगा वानखेड़े में खास सम्मान

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा को उनके शानदार करियर और क्रिकेट में अमूल्य योगदान के लिए एक विशेष सम्मान दिया जा रहा है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में अब एक स्टैंड रोहित शर्मा के नाम से जाना जाएगा। इसका उद्घाटन 16 मई को शाम 4 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में किया जाएगा, जिसमें मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारी और रोहित के परिवारजन भी शामिल होंगे।

वानखेड़े स्टेडियम पहले ही सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों के नाम पर स्टैंड्स के लिए जाना जाता है। अब इसी गौरवशाली सूची में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। दिवेचा पवेलियन के लेवल-3 स्टैंड को ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ नाम दिया गया है। उद्घाटन की घोषणा के दौरान रोहित ने कहा, अब बैठकर यह सोचना कि मेरे नाम पर स्टैंड होने जा रहा है, यह एक अवास्तविक एहसास है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”

उन्होंने यह भी याद किया कि जब वह युवा थे, तब वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़े होकर मुंबई रणजी टीम के खिलाड़ियों को देखने की कोशिश किया करते थे। मैं 2003 या 2004 की बात कर रहा हूं। हम अंडर-14, अंडर-16 की ट्रेनिंग के बाद रेलवे ट्रैक पार करके वानखेड़े आते थे। आज उसी स्टेडियम में मेरा नाम होगा, यह सपना भी नहीं देखा था।

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। इससे पहले वह टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले चुके हैं। वर्तमान में वे केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता, वहीं मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने यह कदम रोहित शर्मा के क्रिकेट में उत्कृष्ट योगदान और प्रेरणादायक यात्रा को सम्मानित करने के लिए उठाया है। एक साधारण मुंबईकर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्टार बनने तक की रोहित की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है .

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×