टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रोहित शर्मा की आँखे नम थी मैच हारने के बाद, कहा- इन गेंदबाज़ो की वजह से हारे

NULL

06:31 PM May 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच में मैच खेला गया जिसमें बेंगलोर ने मुंबई को 14 रन से हरा दिया। इस साल आईपीएल में दोनों ही टीमों में 7 मैच खेले हैं। मुंबई और बेंगलोर दोनों ही टीमों ने 2 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम की शुरुआत खराब हुई और क्वींटन डी कॉक के रुप मे पहली विकेट गिरी।टॉप ऑर्डर मे से आज कोई भी अपनी पारी को अर्धशतकीय पारी मे बदल नही पाया।

मनन वोहरा ने 3 गेंदो का सामना करते हुए 45 रन बनाए ।45 रन की शानदार पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।वही ब्रैंडन मैककुलम की बात करे तो इन्होने 25 गेंदो पर 37 रन बनाए।इन्होने 148 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

कप्तान कोहली की बात करे तो आज यह अच्छी फोर्म मे दिखाई दे रहे थे ।परंतु यह अपनी शानदार पारी को अर्धशतकीय पारी मे बदल नही पाए।इन्होने 26 गेंदो पर 32 रन बनाए और इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

मनदीप सिंह आज कुछ नही कर पाए और 10 गेंदो पर 14 रन ही बनाए।लेकिन कॉलिन ग्रैंडहोम ने 10 गेंदो पर शानदार 23 रन बनाए।सभी बल्लेबाजो के योगदान की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए है।

हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है।हार्दिक पंड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 अहम बल्लेबाजो को पैवेलियन भेजा।इसके अलावा इन्होने ब्रैंडन मैककुलम को शानदार तरीके से रन आउट ही किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब हुई।सूर्यकुमार यादव 9 रन बनाकर उमेश यादव के शिकार हुए ।तो वही ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए।यह तीनो विकेट महज 21 रन पर ही गिर गए थे।

इसके बाद जेपी ड्युमिनि भी कुछ खास नही कर पाए और 29 गेंदो पर 23 रन बनाकर रन आउट हो गए।किरन पोलार्ड ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया और महज 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।इनके बाद हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और 42 गेंदो पर 50 रन बनाए।लेकिन यह अंत मे टीम को जीत दिलाने मे असक्षम रहे।

मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए और इस प्रकार 14 रन से हार का सामना करना पड़ा।मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हार किसी के लिए ही निराशाजनक होगी। इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। हमने आज अच्छी क्रिकेट नही खेली। पॉवरप्ले के दौरान विकेट खोना कभी भी अच्छा नही रहता है।

मैच में बंगलौर के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। इस सक श्रेय उन्हें मिलना चाहिए। ये विकेट बल्लेबाज़ी के लिए भी आसान नही था। हमे लगता है कि हमने उन्हें 10-15 रन कम रखना चाहिए था, मैकुलम और कोहली की साझेदारी के बाद हमने शानदार वापसी की थी ।मुझे लगता है कि हम अभी भी नॉक आउट में खेल सकते है। हमे बस खुद पर भरोसा रखना होगा।”

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article