टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रोहित शर्मा की वाइफ ने पकड़ा इस फेमस क्रिकेटर के बेटे को

NULL

05:29 PM Apr 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल 2018 का कल 23वां मैच खेला गया जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया। आईपीएल के इस लो स्कोरिंग मैच में मुंबई को जीतने के लिए सिर्फ 119 रन का टारगेट ही मिला था।

Advertisement

लेकिन मुंबई की पूरी टीम महज 87 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद और मुंबई के मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की वाइफ को भी दिखा गया।

रोहित की पत्नी रितिका और शिखर धवन की पत्नी आएशा धवन दोनों ही अपने पति को स्पोर्ट करने स्टेडियम में आई थीं।

रितिका और आयशा दोनों को ही मैच एन्जॉय करते हुए देखा गया। मैच के दौरान रितिका को धवन के बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया।

जोरावर ने रोहित शर्मा का मास्क लगा रखा था तो वहीं रितिका ने जोरावर को बाहों में भर लिया।

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर यूसुफ पठान जब अपने छोटे भाई इरफान पठान से मिले तो वह उनके गले ही लग। आर्ईपीएल में इरफान बतौर टीवी कमेंटेटर वहां हैं।

मैच समरी

सनराइजर्स हैदराबाद

118 ऑलआउट (18.4 ओवर) (विलियम्सन- 29, पठान- 29)

मुंबई इंडियन्स

87 ऑलआउट (18.5 ओवर) (सूर्यकुमार- 34, क्रुणाल- 24)

रिजल्ट

SRH ने 31 रन से जीता मैच
MoM- राशिद खान (11 रन देकर 2 विकेट)

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article